फर्रूखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज) 30 अप्रैल 2025 आज जनपद के राजेपुर ब्लॉक की ग्रामसभा सिया के राजकीय कंपोजिट विद्यालय में, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कढ़हर द्वारा,आयुष आपके द्वार ,कार्यक्रम के अंतर्गत ,एक निःशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन हुआ । इस शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह ने कुल 70 छात्रों, 25 आंगनवाड़ी के बच्चों,एवं 35अन्य ग्राम वासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया ,जिसमें कुल 14 छात्र, 17 आंगनवाड़ी के बच्चे,एवं 35 अन्य ग्रामवासी, विभिन्न बीमारियों( सर्दी, जुकाम बुखार, पेट दर्द, दाद ,खाज खुजली ,गले में गांठे, दस्त, एवं कुपोषण ) से ग्रस्त पाए गए ,संबंधित सभी को मौके पर ही होम्योपैथिक दवाओं से उपचारित किया गया। आंगनवाड़ी के सभी बच्चों का वजन लिया गया । इस मौके पर डॉक्टर सिंह ने सभी छात्रों को साफ सफाई के महत्व को बताते हुए कहा कि हमें दिन में दो बार ब्रश करनी चाहिए एवं सदैव पौष्टिक ,ताजा एवं सुपाच्य भोजन ही उचित तरीके से हाथ साफ कर ,ग्रहण करना चाहिए,क्योंकि बदलते मौसम में ,मक्खियों, मच्छरों से विभिन्न प्रकार के संचारी रोग एक दूसरे से फैलते हुए जाते है, अतः, सभी को अपनी व्यक्तिगत एवं अपने आस पास के परिवेश की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस मौके पर चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह के साथ विद्यालय के प्रधान अध्यापक श्री गौरी शंकर, सहायक अध्यापक श्री विपिन कुमार, सभी रसोइया महिला कर्मी, आंगनवाड़ी सहायिका, एवं चिकित्सालय के श्री आलेख कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
फर्रुखाबाद:राजेपुर ब्लॉक के ग्राम सिया में लगा निःशुल्क होम्योपैथिक कैंप।
