फर्रुखाबाद: निशुल्क दिव्यांग शिविर का लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषिकांत ने फीता काटकर किया उद्घाटन।

(द दस्तक 24 न्यूज़) 24 फरवरी 2025 शहर के सधवाड़ा स्थित सेवा केंद्र पर एसएन साध ट्रस्ट के सौजन्य से व डॉ रजनी सरीनके संयोजन में संचालित निशुल्क दिव्यांग शिविर का भारतीय सेना के लेफ्टीनेंट कर्नल श्री ऋषिकांत ने शिविर में पहुंच कर फीता काट कर उद्धघाटन किया और शिविर का गहनता से निरीक्षण कर जयपुर से आई हुई विशेषज्ञों की टीम से सभी उपकरणों के बाबत जानकारी ली और ऐसे नेक कार्य के लिए शिविर की संयोजिका डॉ रजनी सरीन, राकेश साध, चमकेश साध को बधाई दी। मधु साध, प्रिया साध, रितेश साध, राहुल साध, रोहित गर्ग ने दिल्ली से आकर व्यवस्था को बखूबी संभाला।

इस शिविर की विशेषता ये है कि कोई भी दिव्यांग जन केवल अपना आधार कार्ड और दिव्यांग प्रमाण पत्र लेकर आये और तत्काल रजिस्ट्रेशन कराकर निशुल्क शिविर में दी जाने वाली सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सके। विगत शिवरों की तरह इस बार भी विशेष रूप से जो व्यक्ति कान की समस्या से जूझ रहा है, उसके लिए ENT स्पेशलिस्ट डॉ शिखर सक्सेना जी उनका परीक्षण कर उनको कान की मशीन व दवाई लिख रहे है जो कि निशुल्क ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है इसमें मुख्य भूमिका में जयपुर से आई हुई विशेष टीम के अमर साधउदय वाथमउनके सहयोगियों ने व्यवस्था देखी । सहयोग  विनोद  वर्मा, शीश मेहरोत्रा, विजय, नितिन, राहुल, प्रभात, नरेश, जगदीश, रॉबिन साध, शेखर साध और जयपुर की पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा। आज रजिस्ट्रेशन 210 हुये आज बाटे गए उपकरणों की संख्या–कृत्रिम हाथ 03, व्हीलचेयर 08, छड़ी 30, कैलिपर 20,कृतिम पैर 10, वैशाखी 22,वॉकर 08, जूते 48, कान की मशीन 60 आदि दिव्यांग उपकरण के साथ भोजन, चाय आदि वितरण किया गया।

Leave a Comment