कायमगंज के सी पी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल व समर्पण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में नगर के मोहल्ला जटवारा में बशीर उर रहमान की गद्दी के सामने निशुल्क चिकित्सीय परीक्षण, परामर्श व दवाई वितरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल के अनुभवी चिकित्सक डॉक्टर शिवम त्रिपाठी व डॉक्टर संजय सिंह की मौजूदगी में 218 मरीजों का उपचार किया गया।
कैंप का शुभारंभ सदस्य राज्य महिला आयोग डॉ मिथिलेश अग्रवाल द्वारा किया गया। शिविर में मोहल्ला जटवारा, चिलौली, पृथ्वी दरवाजा, नई कॉलोनी, नो नियमगंज, मेहंदीबाग सहित आसपास गांव से आए राहगीरों ने भी कैंप का फायदा उठाया। उन्होंने आए हुए मरीजों का हालचाल पूछा, उन्हें समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए कहा। उन्होंने गंभीर मरीजों को उच्च चिकित्सा के लिए सीपी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ एमडी डॉ राजेश मुंडेजा द्वारा उपचार कराया। विशेष जांच और दवाइयों पर भी उचित छूट दी गई। कैंप में सर्दी, जुखाम, खांसी, बुखार, पेट से संबंधित विकारों, हड्डी, न्यूरो व अन्य बीमारियों के मरीजों का जमावड़ा लगा रहा। शिविर में कैंप के आयोजक प्रमुख उद्योगपति वसीऊरहमान, अताउल रहमान, मुन्ना लाल गुप्ता, तस्कीन खान, तनवीर खान, गोपी किशन, मधुबाला, नितिन गंगवार सहित अनेकों लोग व्यवस्था में लगे रहे।