फर्रुखाबाद :अंतराज्यीय जहर खुरानी गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार


कोतवाली फर्रुखाबाद पर 9 फरवरी 2023 को प्रदीप कुमार निवासी चोखंडा थाना शमशाबाद जनपद फर्रुखाबाद द्वारा शिकायत की गई कि उसकी पत्नी को नशीला पदार्थ देकर तीन बैग ₹5000 नगद झुमकी वाली दो अंगूठी सोने की ले ली गई हैं उस संबंध में एफ आई आर दर्ज की गई और इसी महीने में दूसरी घटना भी जहर खुरानी की फर्रुखाबाद कोतवाली में दर्ज की गई लगातार दो घटनाओं को अंजाम दिया गया उन दोनों घटनाओं को अनावरण करते हुए आज कोतवाली मोहम्मदाबाद के हिस्ट्रीशीटर सौरभ शुक्ला निवासी राजीव नगर मोहम्मदाबाद और उसका दूसरा ठिकाना अटल कला थाना बेवर जनपद मैनपुरी में है दूसरा अभियुक्त दलवीर शाक्य निवासी डिपारी थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज तीसरा अभियुक्त संजय जाटव उर्फ पीपी निवासी बटी छिबरामऊ और चौथा अभियुक्त जीतू चौहान उर्फ विपिन सिंह निवासी नारायणपुर पोस्ट जसमई थाना बेवर जनपद मैनपुरी को आज 26 फरवरी 2023 को उप निरीक्षक अशोक कुमार एसओजी प्रभारी मैं सर्विलांस टीम उपनिरीक्षक अमित फर्रुखाबाद बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर के पास कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया इनके कब्जे से चार मोबाइल फोन तीन पैकेट बिस्किट नशीली दो पैकेट सादा बिस्किट एक छोटी सी सी लिक्विड नशीला पदार्थ नशीली टेबलेट कोकीन के छोटे पैकेट और ₹10800 नगद बरामद हुए इस घटना में दो अभियुक्त फरार हो गए हैं जिनमें नंबर 1 सतीश कुमार शर्मा जिला अलीगढ़ का दूसरा अभियुक्त नरेंद्र शाक्य पुत्र अहिबारन शाक्य निवासी बैराड़ थाना किशनी जनपद मैनपुरी का है यह सभी अच्छे खांसे हिस्ट्रीशीटर हैं जिसमें सौरभ शुक्ला के ऊपर 23 मुकदमे दलवीर साकेत के ऊपर 9 मुकदमे संजय जाटव के ऊपर 10 मुकदमा जीतू चौहान के ऊपर चार मुकदमे दर्ज हैं उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है