फर्रुखाबाद:- चोरी के विभिन्न प्रकार के सामान सहित अंतर्राज्यीय चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार।

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह के निर्देशन, पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेंज कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ विकास कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डा० संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नवाबगंज पुलिस, एसओजी तथा सर्विलांस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर अभियुक्तगण अजीत कुमार पुत्र धनपाल सिंह जाटव निवासी भारापुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज, अश्वनी राठौर उर्फ अजय पुत्र राधेश्याम निवासी कसावा कोतवाली छिबरामऊ जनपद- कन्नौज, सुबोध यादव पुत्र रामनिवास निवासी बलीपुर भगवन उर्फ उलियापुर थाना शमशाबाद और नागेश पुत्र सियाराम जाटव निवासी तिखवा कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज को बघारपुल थाना नवाबगंज क्षेत्र से चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के सम्बन्ध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

अभियुक्तगणों ने पूछताछ के उपरान्त बताया कि हम लोग दिन मे घूम फिर कर निजी तथा सरकारी स्कूलों, पंचायत भवनों, की रैकी कर रात्रि मे वैटरी, इन्बर्टर, सोलर प्लेट, आदि सामान की चोरी कर सामान बेच कर बराबर हिस्से कर आपस मे बाँट लेते है और अपने शोक पूरे करते है और हाल ही मे थाना नवावगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत घर सिरौला, ग्राम पंचायत घर फतनपुर, ग्राम पंचायत गुसरापुर के सचिवालय व थाना शमसाबाद के ग्राम अलियापुर के ग्राम पंचायत सचिवालय, जनपद कन्नौज थाना सौरिक गांव बेहटा रामपुर ग्राम पंचायत सचिवालय आदि मे चोरी की घटनाओं को किया है। इन अभियुक्तगणों के पास से 4 बैटरी, 3 इनवर्टर, 2 प्रिंटर, 2 टीएफटी, 3 सोलर प्लेट, 1 अलमारी, 10 प्लास्टिक की कुर्सियां, 5 मोबाइल फोन और 2400 रुपए नगद बरामद किए गए हैं।