फर्रुखाबाद:उखरा मामले में सीएम से मिले पूर्व मंत्री पीड़ितों को आवास दिलाने का रखा प्रस्ताव

फर्रूखाबाद, (द दस्तक 24 न्यूज़) 05 अक्टूबर 2024 आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर जनपद के विकास खण्ड मोहम्म्मदाबाद के ग्राम उखरा में विगत 28 सितम्बर को ज़िला प्रशासन द्वारा 25 परिवारों के आवास ध्वस्तिकरण की कार्यवाही से मुख्यमंत्री को अवगत कराया एवं सभी पीड़ित परिवारों को आवासीय पट्टों व सरकारी आवास दिलाकर पुनर्वास कराए जाने के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग रखी ।

मुख्यमंत्री के द्वारा हमें आश्वसत किया गया कि सरकार के द्वारा ग्राम उखरा के सभी पीढ़ितों की प्राथमिकता से मदद और पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी साथ ही मामले की जांच भी की जाएगी । मैं व्यक्तिगत रूप से पीड़ितों को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि आपको जल्द ही आवास मुहैया कराया जाएगा और हम हमेशा की भांति आपके साथ खड़े हैं ।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री से जनपद के विकास कार्य हेतु विभिन्न प्रस्ताव भी दिए।

1. गंगा नदी पर चौरा से पांचाल घाट तक बन्धा का निर्माण।

2. चिलसरा से ढाई घाट तक सड़क का निर्माण।

3. नींवकरोरी स्टेशन से बराकेशव होते हुए बबना मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण।

4. अचरा से सराय अगहत मार्ग का चौड़ीकरण।

5. नवाबगंज-मोहम्मदाबाद मार्ग से ग्राम दुनाया तक सड़क का निर्माण।

6. नवाबगंज से पखना तिराहा तक चौड़ीकरण।

7. उनासी से नगला केल सम्पर्क मार्ग तक सड़क निर्माण ।

8. पखना तिराहा से धीरपुर चौराहे तक चौड़ीकरण।

9. राजेन्द्र नगर स्टेडियम का उच्चीकरण ।

10. मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी का उच्चीकरण।

11. नींवकरोरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण।

12. नींवकरोरी में गेस्ट हाउस का निर्माण।