फर्रुखाबाद :पहली बार ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी पर मीटिंग हुई संपन्न

फर्रुखाबाद
आज फर्रुखाबाद में पहली बार मिस्टर शकील खान द्वारा ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की जानकारी दी गई रॉयल अक्षय होटल में एक मीटिंग का आयोजन किया गया इसके मुख्य आयोजक धर्मेंद्र कनौजिया द्वारा यह मीटिंग का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि मिस्टर शकील खान द्वारा इस मीटिंग मे ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के बारे में बताया गया मिस्टर खान ने बताया आने वाले समय में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम होगा और यह काम इतनी सावधानी से होगा कि इसमें चूक ना शब्द भी नहीं होगा ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर इस समय क्रिप्टो करेंसी का व्यापार हो रहा है क्रिप्टोकरंसी एक प्रकार का एसिड है
इस क्रिप्टो की शुरुआत 2009 से हुई थी तब से लेकर और अब तक इसके बाजार में काफी उछाल आया हूं मिस्टर खान ने बिटकॉइन के बारे में भी जानकारी दी जो कि मदर करेंसी के रूप में जानी जाती है मिस्टर खान हरियाणा के गोहाना जिला से चल के फर्रुखाबाद में क्रिप्टो करेंसी के बारे में लोगों को जागरूक किया इस मीटिंग में सभी लोगों ने तालियां बजाकर मिस्टर खान का स्वागत किया और महिलाओं ने फूल का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया जिसमें धर्मेंद्र कनौजिया रीता शाक्य रिंकू गुप्ता अशोक कनौजिया रितु कनौजिया कोली बाथम सहित आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे