फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 29 मार्च 2025 जनपद में अपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं उनके अनावरण हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा 10 वर्ष पुराने अपराधियों का सत्यापन कराया गया क्योकि आपराधिक घटनाओं में लिप्त अपराधी प्रायः अपराध को छोड़ नही पाते है और अपनी भौतिक व आर्थिक जरुरतों को पूरा करने के लिए निरंतर अपराध में लिप्त रहते है। अतः अपराध नियंत्रण के लिए जनपद में 10 वर्ष की घटनाओं जैसे चोरी, लूट, डकैती, गौतस्करी/ गौवध में लिप्त अपराधियों की जनपद स्तर पर डाटा संकलित किया गया तथा अपराधियों की थानावार सूची तैयार करके सत्यापन हेतु जनपद के सभी थानों को प्रदान की गयी। समस्त थानों द्वारा अपराधियों के नाम, उपनाम, पता तथा मोबाइल नम्बर जामिनदार रिश्तेदार और उनके वकील के बारे में जानकारी की गयी और प्रत्येक अपराधी का फोटो युक्त डोजियर लेकर फाईल बनाई गयी है तथा अपराधियों के सत्यापन के लिए प्रत्येक थाने पर सत्यापन रजिस्टर तैयार किया गया है। जिसमें सत्यापन करने वाले अधिकारी कर्मचारी द्वारा प्रत्येक माह में अपराधियों की गतिविधि का विवरण दर्ज किया जाता है। तथा प्रत्येक थाने कोतवाली पर एक-एक अधिकारी/कर्मचारी को एक-एक अपराधी की निगरानी के लिए लगाया गया है।
इस अभियान के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद के कुल 2126 अपराधियों का सत्यापन किया गया है। जिसमें चोरी/नकबजनी के 1389 अपराधी लूट के कुल 538 अपराधी डकैती के कुल 65 अपराधी गौतस्करी/गौवध में कुल 134 अपराधियों का सत्यापन किया गया।
जनपद फतेहगढ़ के समस्त थानो/कोतवाली द्वारा अपराधियों का सत्यापन किया गया तो सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के 05 अभियोग पंजीकृत करते हुए 30 अपराधियों पर गैंगेस्टर की कार्यवाही की गयी तथा 15 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी। अपराधियों पर जनपद के समस्त थाना कोतवाली द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है। अपराधियों के सत्यापन से अपराध नियंत्रण में काफी सफलता प्राप्त हुई है।