फर्रुखाबाद : बरसात में भी संकिसा में उमड़ा आस्था का सैलाब, शांति पूर्वक मना कार्यक्रम

बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा में शनिवार को बुद्ध महोत्सव का विधायक सुशील शाक्य ने शुभारंभ किया। यह महोत्सव दो दिन चला। यहां भगवान बुद्ध की मूर्ति का अनावरण भी किया गया और बौद्ध भिक्षुओं ने पूजा अर्चना की। डीएम और एसपी ने महोत्सव का जायजा भी लिया था ।

बौद्ध तीर्थ स्थली संकिसा में रविवार को आस्था का सैलाब उमड़ा l खराब मौसम के बाद भी बड़ी संख्या में बौद्ध अनुयाई यहां पहुंचे l धूमधाम के साथ यहां आज धम्म यात्रा निकाली गई l सुबह सात बजे संकिसा के धम्मा लोको बुद्ध विहार से धम्म यात्रा स्तूप के लिए रवाना हुई । बौद्ध अनुयाई जोश के साथ यात्रा लेकर निकले । यात्रा स्तूप के पास जाकर रुकी, बौद्ध अनुयायियों ने स्तूप की परिक्रमा कर मोमबत्ती लगा पूजा अर्चना की । डॉक्टर धम्मपाल ने सभी को पूजा-अर्चना कराई।

भंते उपनंद ने संकिसा के महत्व को लेकर दूरदराज से आए अनुयायियों को जानकारी दी । उ्होंने कहाकि आज का दिन यहां के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, बौद्ध महोत्सव के संयोजक कर्मवीर शाक्य आदि ने भी विचार रखे l स्तूप के पास बौद्ध अनुयाई पूजा अर्चना करने के लिए बैठे तो बारिश होने लगी जिससे कुछ दिक्कतें आईं लेकिन अनुयाई आराम से पूजा करते रहे। भीड़ को देखते हुए कार्यक्रम स्थल तक पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।