फर्रुखाबाद:- युवक की हत्या के मामले में पांच अभियुक्त गिरफ्तार।

फर्रुखाबाद:- पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रवीन्द्र नाथ राय के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कमालगंज पुलिस टीम ने वांछित 05 अभियुक्तगण श्याम उर्फ सोनू राजपूत पुत्र गिरीशचन्द्र राजपूत उम्र करीब 25 वर्ष , मोनू राजपूत पुत्र गिरीशचन्द्र राजपूत उम्र करीब 22 वर्ष ,सुशीला राजपूत पत्नी गिरीशचन्द्र राजपूत उम्र करीब 47 वर्ष ,राधा राजपूत पत्नी श्याम उर्फ सोनू राजपूत उम्र करीब 21 वर्ष ,गिरीशचन्द्र राजपूत पुत्र स्व0 शंकरलाल राजपूत उम्र करीब 52 वर्ष ने ग्राम खेरे नगला थाना कमालगंज जनपद फर्रुखाबाद को मुखबिर की सूचना पर खुदागंज स्टेशन के सामने बाहर करीब 100 कदम पर 17 जुलाई 23 को समय करीब 08.05 बजे गिरफ्तार किया गया। मुख्य अभियुक्त गिरीश चंद्र राजपूत ने बताया कि कमलेश मेरा सगा भतीजा था। उसके माता पिता की मृत्यु हो गई थी। उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। उसके कोई भाई बहन नहीं थे। जिसके नाम पर एक बीघा जमीन फतेहगढ़ कानपुर मुख्य मार्ग पर स्थित है। जो लगभग 50 लाख रुपए की कीमत की जमीन है जिसके एक गांव में मकान भी था, जिसको हड़पने के लिए हमने अपने सभी पांचों सदस्यों को मिलकर कमलेश की गर्दन में दुपट्टे से गला कसकर एवं मुंह में कपड़ा ठूंस कर हत्या कर दी और लाश को घर के अंदर बने कमरे में प्लास्टिक के बोरे में भरकर मुंह बांधकर बेड के नीचे छिपा दिया था। पूर्व की योजना के तहत मैं उस दिन मूंगफली लेकर बेचने वाला छिबरामऊ जाने वाला ही था कि पुलिस को सूचना लग गई और मेरा पूरा प्लान खुल गया।