कायमगंज कस्बे में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। पूर्व पति ने बताया कि दोनों का कई दिनों से चक्कर चल रहा था।अपनी पत्नी के प्रेमी के साथ उसकी शादी कर दी थी। ऐसा ही मामला फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज में सामने आया है। दरअसल, जनपद कासगंज के गांव काचियां निवासी राहुल पुत्र भंवर सिंह की शादी कंपिल थाना क्षेत्र के गांव नगला धनी निवासी यादराम की पुत्री वैष्णवी से 2023 में हुई थी।इसके बाद से सभी हंसी खुशी रह रहे थे। इसी दौरान वैष्णवी का प्रेम प्रसंग ससुराल में ही मनोज पुत्र वीरेंद्र सिंह से हो गया। इसके बाद घर में कलह है पैदा हो गई और आए दिन लड़ाई झगड़ा देखने को मिलने लगा। पीड़ित पति ने बताया कि लगभग दो वर्ष से पत्नी मायके में रह रही थी। आज पत्नी प्रतिभा और प्रेमी कायमगंज तहसील पहुंचे थे।पूर्व पति बोला- किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है यहां एक अधिवक्ता सीट पर दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और शादी कर ली। पूर्व पति ने बताया कि वह शादी से खुश है और उसे किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। पूर्व पति राहुल और अन्य परिवारीजनों की मौजूदगी में पत्नी के प्रेमी के साथ विवाह को संपन्न कराया गया। वहीं, लोगों में मेरठ हत्याकांड के नीले ड्रम के खौफ की भी चर्चा रही
संवाददाता: विनेश कुमार कायमगंज