फ़र्रूख़ाबाद : बेटे के जमीन बेचने की चर्चा पर पिता ने लगाया फंदा ?

मोहम्मदाबाद। पुत्र के जमीन बिक्री की जानकारी से आहत वृद्ध ने दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नमूने लिए। थाना क्षेत्र के गांव नगला स्वामी निवासी दीनदयाल (70) के तीन पुत्र गजराज, होरीलाल तथा रामसरन हैं। इसमें गजराज की पहले ही मौत हो चुकी है। दीनदयाल ने घर वालों के कहने पर होरीलाल के हिस्से की 13 बीघा जमीन उसके नाम कर दी थी। इसके बाद से होरीलाल परिवार के साथ हरियाणा चले गए। दीनदयाल ने काफी पहले ही रामसरन को घर से निकाल दिया। वह ग्राम पंचायत की जमीन पर मकान बना कर रवा है। रामसरन को पता चला कि होरीलाल जमीन बेच रहा है। उसने इस बात की जानकारी पिता दीनदयाल को दी। जमीन बिक्री की बात सुनकर दीनदयाल सदमे में आ गए। दीनदयाल ने बीती रात घर के जीने के लिंटर की सरिया के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। मां-बेटा खेत से घर लौटे तो दीनदयाल के शव को लटकता देखा। पति का शव देखकर चमेली देवी की चीख निकल गई। ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिन पहले होरीलाल ने घर आकर फसल बेच दी थी। वह खेत बेचने की बात कर रहा था। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

संवादाता विनेश कुमार कायमगंज

Leave a Comment