फर्रुखाबाद:विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का किया गया आयोजन।

(द दस्तक 24 न्यूज़) 19 मार्च 2025 दिन बुधवार को विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें श्याम कुमार तिवारी जिला विकास अधिकारी, कपिल कुमार, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण, बी०के० सिंह उप कृषि निदेशक / जिला कृषि अधिकारी, अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थ्ति रहे।

 सर्वप्रथम बी०के० सिंह उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी द्वारा किसान दिवस में आये कृषक भाइयों को होली की शुभकामनायें देते हुये बताया कि जनपद में जायद मक्का की खेती बहुतायत क्षेत्रफल में की जाती है। इसके लिये कृषक भाई अच्छी किस्मो का चयन करें। जायद मक्का बुआई आलू की खुदाई कर तुरन्त मक्का की बुआई न करें खेत को कम से कम 15 दिन तक खुला छोड देना चाहिए जिसके बाद अगली फसल की बुआई करें। अधिकांश कृषक फसलों की असमय बुआई कर देते है अतः कृषक भाइयों से अनुरोध है कि फसलों की सही समय (15 फरवरी से 15 मार्च) पर बुआई करें। कृषक बन्धु बीज को उपचारित कर ही बुआई करें। संज्ञान में आया है कि जनपद के अधिकाशं कृषक फसल से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लियें फसलो पर ऑक्सीटोसिन हॉमोन इन्जेक्शन का प्रयोग करते है जिसका दुष्प्रभाव मानव स्वास्थ्य पर पड़ता है इसका प्रयोग कृषक भाई फसलों पर न करें साथ ही साथ कृषक भाई गेहूँ बिक्री हेतु खाद्य एवं रसद विभाग में जन सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करा कर सरकारी क्रय केन्द्र पर बिक्री कर सकें। इस वर्ष गेहूँ का समर्थन मूल्य 2425 रू० शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। वर्तमान में रा०कृ०बी०भण्डारो पर उर्द, मूंगफली एवं मूंग का बीज उपलब्ध है जिसे कृषक भाई 50% अनुदान पर खरीद सकते है।

 डा० बीके सिंह अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र जाजपुर बंजारा द्वारा कृषकों को किसान दिवस में बताया कि जायद मक्का, उर्द, मूंग, मूँगफली एवं सब्जी वाली फसलो का समय चल रहा है, कृषक भाई जो भी बीजो को बुआई करे उसे ट्राईकोड्रामा, कार्बन्डाजिम आदि से उपचारित कर फसलो की बुआई करें। मक्का में लगने वाली सूडी का नियंत्रण हेतु नीम ऑयल एवं क्लोरोपायरीफॉस का घोल समानुपात में बनाकर छिडकाव करें। आलू में लगने वाले चेचक की रोकथाम के लिये, फसल चक्र को अपनाने की सलाह दी गयी। आम में लगने वाले मैगों हॉपर कीट से निजात पाने हेतु आम के पेड़ के तने में मिथाइल पैराथियॉन एवं ग्रीश का आपस में पेस्ट बनाकर 01 मीटर ऊँचाई तक पेड के चारो तरफ लगा दे।

 कृषक शिवप्रताप सिंह चौहान निवासी कतरौली पट्टी विकास खण्ड कमालगंज द्वारा किसान दिवस में बताया कि जनपद में आलू की फसल पर चेचक रोग का प्रकोप अधिक होता है जिसके निजात हेतु आग्रह किया गया जिस पर कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष द्वारा बताया कि आलू में चेचक बैक्टीरिया के कारण होता है जिसकी रोकथाम हेतु कृषक को बीज को उपचारित कर बोयें साथ ही साथ अपने खेत की मिट्टी को भी उपचारित करें साथ ही साथ चेचक ग्रसित खेत में आलू की खेती लगभग 02-03 वर्षों तक न करें।

 मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसान दिवस में कृषकों को अवगत कराया कि शासन द्वारा युवा वेरोजगार नौजवानों हेतु शासन द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना संचालित की गयी है जिसमें कृषक बन्धु अपने युवा (21 वर्ष से 40 वर्ष तक) वच्चों को रोजगार प्राप्त नही हो पाया है उनको स्वयं का रोजगार प्राप्त करने हेतु शासन द्वारा 05 लाख रू० तक का व्याज मुक्त धनराशि प्रदान की जा रही है पात्र लाभार्थी सम्बधित बैंक में अपना आवेदन कर इस सुनहरे मौके का फायदा उठा कर अपनी आम्दनी में वृद्धि कर खुशहाल जीवन यापन कर सकें।