आज किसान नेताओं ने नोएडा में किसानों की गिरफ्तारी को लेकर अमृतपुर थाने का घेराव किया है। नोएडा में किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।थाने के घेराव का मकसद नोएडा में गिरफ्तार किसानों की रिहाईऔर किसानो की मांगे हैं है। फर्रुखाबाद में किसान नेताओं ने दो जगह पर थानों का घेराव किया है। अमृतपुर थाने के घेराव के साथ ही किसान नेताओं ने नवाबगंज थाने का भी घेराव किया है। फर्रुखाबाद जिला प्रवक्ता अजय कटिहार ने बताया कि पांच मंडल अध्यक्ष नोएडा जाएंगे। और बाकी तेरा मंडल अध्यक्ष जिला अध्यक्ष के साथ किसने की मांगों को लेकर थानों का घेराव करेंगे। उन्होंने बताया हमारे साथ हमारे जिला सचिव कृष्ण गोपाल मिश्रा , हमारे युवा जिला अध्यक्ष कुलदीप अवस्थी, तहसील अध्यक्ष सुशील दीक्षित बाबाजी , बढ़पुर ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम शाक्य,राजेपुर ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सोमवंशी के साथ ही तमाम किसान नेता मौजूद रहे।