फर्रुखाबाद: सांप के काटने से किसान की मौत घर में मचा कोहराम

थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव साहबगंज निवासी 45 वर्षीय मलिखान राठौर बीती रात घर के अंदर जमीन पर लेटे थे कि रात में उनको सर्प ने काट लिया। परिजन उन्हे लोहिया अस्पताल ले जा रहे थे सुबह रास्ते में मौत हो गई। परिजन वापस शव लेकर घर पंहुचे तो परिवार में कोहराम मच गया। बेटे अंशुल की सूचना पर दरोगा नरसिंह यादव ने शव का पंचनामा भरवाकरपोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना के बाद से पत्नी शारदा देवी बेटे अंशुल व पांच पुत्रियों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
फर्रुखाबाद संवाददाता: धर्मवीर सिंह