फर्रुखाबाद:-बाढ़ से जान गवाने वाले किसान भाइयों को मिले 50-50 लाख मुआवजा- भाकियू

फर्रुखाबाद:-भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कायमगंज तहसीलदार आलोक कटियार को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने 7 मांगों को मुख्य रूप से उठाया है। ज्ञापन की साथ मांगे निम्न प्रकार है-:

  1. तहसील अमृतपुर व कायमगंज जिला फर्रुखाबाद मे वाढ मे डूबकर जिन लोगो की मौत हुई उनके परिजनो को 50-50 लाख रूपये मुआवजा दिया जाए।
  2. किसान की फसले धान और गन्ना जो बाढ़ मे नष्ट हो गयी उनकी जॉच कराकर उचित मुआवजा दिया जाये।
  3. नारायण आश्रम पांचालघाट से लेकर अमृतपुर तक तटबन्ध बनाया जाए।
  4. किसानो की जमीन आवास विकास फर्रुखाबाद मे जो अधिग्रहण करने का प्रयास किया गया है उसका सर्किल रेट के अनुरूप मुआवजा दिलाया जाए।
  5. जनपद फर्रूखाबाद मे जिन जिन स्थानो पर वाढ काप्रभाव है, वहाँ लगभग 4 माह से विद्युत आपूर्ति बन्द है जिसके कारण उक्त 4 माह की विद्युत बिल एवं बैंक ऋण माफ किये जाए।
  6. जनपद फर्रूखाबाद के ग्राम बराकेशव व मौजा-पृथ्वी सिनौडा की चकबन्दी निरस्त करायी -बहोरा की चकबन्दी प्रक्रिया की जॉच कराई जाए।
  7. जनपद फर्रुखाबाद मे बाढ़ पीडितो को राशन सामग्री व इलाज तथा जानवरो के लिए भूसा जाये और आवारा जानवरों को पकडवाया जाये।

ज्ञापन देते समय कानपुर मंडल प्रभाकांत मिश्रा, जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य, लक्ष्मी शंकर जोशी, संजय यादव, सतराम वर्मा, योगेंद्र सिंह, पुजारी कटियार, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, रामबरन सिंह, सुधीर कटियार, अनिल, सत्यम, अरुण कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, दिनेश कटियार, अंशुल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।