फर्रुखाबाद:चालकों का किया गया नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण, दो वाहन सीज व 23 का किया गया चालान

फर्रूखाबाद, (द दस्तक 24 न्यूज़) 05 अक्टूबर 2024 जिलाधिकारी डॉ वी के सिंह के निर्देशन में मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा की के चतुर्थ दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगढ़ में विद्यालय वाहन चालकों तथा अन्य व्यावसायिक वाहन चालकों का स्वास्थ्य जांच कार्ड के अनुसार नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चालकों के स्वास्थ्य की जांच हेतु एक स्वास्थ्य कार्ड जारी किया गया है जिसमें चालक के नेत्र, कान, रक्तचाप, डायबिटीज आदि की जांच प्रत्येक 6 माह में किए जाने का प्रावधान है। इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगढ़ में 15 चालकों का गहन स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर सी माथुर, सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सर्वेश यादव, लैब टेक्नीशियन शिवम एवं महेंद्र तथा स्टाफ नर्स मंजू लाल आदि उपस्थित रहे । चालकों के परिक्षण में एक चालक को दूर की दृष्टि में कठिनाई होने पर उसे विस्तृत जांच हेतु लोहिया अस्पताल जाने की सलाह दी गई। परिवहन विभाग द्वारा अब सभी चालकों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है ताकि उनका स्वास्थ्य विवरण उपलब्ध रहे । 

 एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा मार्ग  चेकिंग की कार्यवाही करते हुए बिना फिटनेस संचालित दो वाहनों को थाना राजेपुर में सीज कर दिया गया तथा उन पर रूपये 18000  का जुर्माना लगाया गया इसके अतिरिक्त 23 दो पहिया वाहन चालकों के चालान हेलमेट न लगाने के अभियोग में  किए गए।

Leave a Comment