जिला आबकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियो को चिन्हित कर जेल भेजने की कार्यवाही लगातार रहेगी जारी । शासन के आबकारी आयुक्त, के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी सुधीर कुमार के नेतृत्व मे फर्रूखाबाद मे आबकारी निरीक्षको की टीम ने अलग अलग क्षेत्रो मे अवैध शराब के ठिकानो पर दबिश देकर अभियुक्तो को जेल भेजा है। गुरुवार को जिला आबकारी अधिकारी सुधीर कुमार के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 राजेश कुमार चौबे,मय स्टाफ एवं मन्डी चौकी इन्चार्ज कृष्ण कुमार कश्यप, कोतवाली-कायमगंज,मय स्टाफ द्वारा कायमगंज के संदिग्ध ग्राम- प्रेम नगर मे दबिश दी गई।दबिश के दौरान लगभग 50 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया, लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर दो अभियोग पंजीकृत कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जनपद में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 सचिन त्रिपाठी, ने मय स्टाफ एवं पुलिस एस आई आशा राम गोयल एवं एस आई हरि राम कोतवाली मोहम्मदाबाद, मय स्टाफ द्वारा संदिग्ध ग्राम तकीपुर मे दबिश दी गई। दबिश के दौरान 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर अभियोग पंजीकृत किया गया। मौके पर ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। छापेमारी अभियान से पूर्व क्षेत्र की दुकानों का निरीक्षण किया गया। क्षेत्र की देशी अंग्रेजी तथा बीयर दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में संचित स्टॉक पर नियमानुसार बारकोड/क्यू आर कोड , ढक्कन , सील, लेबल आदि का सत्यापन किया गया। मशीन से शत-प्रतिशत बिक्री करने के लिए निर्देश दिया गया ।दबिश एंव दुकान निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया गया । जिला आबकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि जनपद में अवैध शराब के निर्माण,बिक्री, की रोकथाम हेतु छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।