फर्रुखाबाद:राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में हुये रोजगार/अप्रेन्टिसशिप मेला का किया गया आयोजन सम्पन्न। 

फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 14 मई, 2025 दिन बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ठण्डी सड़क, फर्रुखाबाद में रोजगार/अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया गया। मेला में सुजुकी मोटर लि०, गुजरात कम्पनी द्वारा प्रतिभाग किया गया। रिक्तियां 150 के सापेक्ष मेला में 103 अभ्यर्थी उपस्थित हुये। मेला में कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा 103 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर 84 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिसमें 51 जॉब (एफ०टी०सी०) पर तथा 33 अभ्यर्थियों को अप्रेन्टिस ट्रेनी हेतु चयन किया गया। मेला की व्यवस्था में प्रमुख रूप से नोडल प्रधानाचार्य राजवीर सिंह, बृजेश कुमार कार्यदेशक, रंजीत कुमार सुमन अप्रे० प्रभारी, सुनील कुमार प्लेसमेन्ट प्रभारी, एंव समस्त स्टॉफ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फर्रुखाबाद उपस्थित रहे।

Leave a Comment