फर्रुखाबाद:विधुत वितरण खण्ड विच्छेदन टीम जसमई विद्युत वितरण खण्ड एसडीओ-टू को कनेक्शन धारक पर अभद्र भाषा का प्रयोग पढ़ सकता है महंगा

फर्रुखाबाद,28 नवंबर 2023 को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र में कहां कि मैं संगीता शाक्य पत्नी प्रमोद शाक्य निवासी टिलिया बीबीगंज थाना मऊदरवाजा फर्रुखाबाद की रहने वाली है। उनके नाम बिजली कनेक्शन संख्या -१९५२४९८६४१ है। दक्षिणाचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड (विधुत वितरण खण्ड फर्रुखाबाद) विच्छेदन टीम जसमई विद्युत वितरण खण्ड SDO २ को २३ नवंबर २३ को मेरे घर पर टीम आई उस समय मेरे पति घर पर नहीं थे। मेरे पति प्रमोद शाक्य के अनुपस्थित में  विच्छेदन टीम जसमई ने मेरे और मेरे बच्चो के साथ गलत व्यवहार किया। अनुचित व्यवहार और अभद्र भाषा का उपयोग किया। भांति भांति प्रकार की धमकी दी और मुझको और मेरे परिवार को बिजली बिल बकाया के संबध में अपराधी कहकर संबोधन किया और मोहल्ला के सामने अपराधी कहकर चिल्ला चिल्ला कर बात की। मुझसे अपशब्द कहकर और अभद्र भाषा एवम अपमानजक टिप्पणी कर मेरा अपमान किया और मेरी मानवाधिकार की मर्यादा भंग की है। मुझको धमकी दी और कहा कटिया चोरी में FIR दर्ज करा दुगा। बिजीलेंश टीम भेज कर जेल भिजवा दुगा। पूरे परिवार की जिंदगी बर्बाद कर दुगा। मेरे ऊपर जबरन हस्ताक्षर कराने का दबाव बनाया और हस्ताक्षर न करने पर धमकी दी और बहुत धमकाया। इसके पूर्ण प्रमाण है। धारा -३/विच्छेदन नोटिस मेरे दरवाजे पर अपशब्द कहते हुए फेक गए इस नोटिस में भी नीचे लिखा है कि हस्ताक्षर से मना कर दिया। मेरा बिजली कनेक्शन अभी भी चालू अवस्था में है। ये नोटिस मैं इस पत्र के साथ संलग्न कर रही हूं। जबरन हस्ताक्षर का दबाव बनया इसका प्रमाण ये नोटिस है ये नोटिस विच्छेदन टीम जसमई विद्युत वितरण खण्ड SDO – २ द्वारा जारी किया गया मेरी अनुमति के बिना।

 काफी लंबे समय से कोबिड के कारण व्यापार लंबे समय से प्रभावित है और मेरे परिवार का जीवन बहुत प्रभावित है अतः धन की बहुत समस्या है। मेरा मीटर लंबे समय से खराब है कभी डिस्प्ले की लाइट बंद हो जाती है। कभी रीडिंग बंद हो जाती है। कभी बहुत अधिक रीडिंग निकलता है। रीडर लगातार प्रतिमाह बिल निकाल रहा है। मुझको ये समझ में नहीं आ रहा है। वित्तीय व्यवस्था भंग होने के कारण मैं बिल को जमा करने में विफल रही। मुझे संदेह है कि मेरा बिल बहुत अधिक है। मेरे ऊपर विधुत विभाग के अधिकारियों ने बिल बकाया होने के कारण अपराधी कहकर संबोधन किया। मैने अपने खराब मीटर और अधिक बिल की शिकायत उच्च अधिकारियों से मौखिक कई बार की लेकिन मुझको बिल ठीक और मीटर ठीक करने का असंख्य बार आश्वासन दिया। आज तक कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ। मैं आपसे जानना चाहती हूं कि सन २०१४ के लगभग सरकार के ऊपर ५५ लाख करोड़ रुपए का कर्ज था और सन २०२३ में लगभग १.५५ लाख करोड़ रुपए कर्ज है। यदि विधुत बिल बकाया होने के कारण जब मैं अपराधी हूं। तो इस हिसाव से भारत सरकार भी अपराधी है ये मेरे शब्द नही ये विधुत विभाग के अधिकारियों के शब्द है।

 दक्षिणांचल विधुत वितरण निगम लि० विच्छेदन टीम जसमई विधुत वितरण खण्ड SDO – २ ने मेरे साथ गलत व्यवहार किया और असभ्य भाषा का प्रयोग किया। अवैध प्रकार की अनियमित भाषा का उपयोग किया। मुझको अपराधी कहकर संबोधन किया। इस प्रकार मेरे सम्मान की गरिमा भंग हुई है। मेरे संविधान के अधिकारों पर क्षति हुई है। मुझे कटिया में FIR दर्ज करने की धमकी दी। मेरे परिवार का जीवन खराब करने की धमकी दी है।मेरा विधुत मीटर उखारने की धमकी दी है। इसमें मेरा सम्मान भंग हुआ है। मुझे मानसिक तनाव हुआ है। मेरे पति प्रमोद शाक्य विधुत विभाग के सम्मानित  अधिकारियों के इस प्रकार के व्यवहार से बहुत रुष्ठ एवं आहत है।