(द दस्तक 24 न्यूज़) 17 अप्रैल 2025 उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ फर्रुखाबाद की मासिक बैठक मे शिक्षको ने तमाम मांग रखी। शिक्षको की मांग रणनीति बनाते हुए जिला अध्यक्ष अवनीश चौहान, जिला मंत्री राज किशोर शुक्ल ने नेतृत्व मे शिक्षको ने जिला बेसिक शिक्षक अधिकारी गौतम प्रसाद को ज्ञापन सौपा गया।
गौरतलव है कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संध की बैठक के बाद शिक्षको की मांग को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद को ज्ञापन देकर भीषण गर्मी लू लपट गर्म हवाओ के कहर से बच्चो को बचाने के चलते बच्चो का स्वास्थ्य खराब होने की आंशका के चलते अन्य जनपदों की भांति स्कूलो का समय प्रातः 7:00 बजे से 12:00 तक करने की मांग को जोर दारी से रखा गया। साथ ही लेखा पर्ची में संशोधन हेतु मार्च में आवेदन पत्र प्राप्त हुए संशोधित लेखा प्रति जारी करने, शिक्षकों के चयन वेतन स्वीकृत हुए हैं उनके एरियर भुगतान करने ,जन्म प्रमाण पत्र ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा निर्गत किए जाते हैं। किंतु आधार बनने में इस प्रक्रिया को नहीं अपनाया जा रहा है।संबंधित विभाग से पत्राचार कर समस्या का समाधान किया जाए। एआरपी चयन का परिणाम घोषित किया जाए। तथा रिक्त पदों पर नवीन विज्ञप्ति जारी की जाए। ब्लॉक अध्यक्ष नवाबगंज राजेश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष शमशाबाद राकेश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष बढपुर मुन्नालाल यादव, जिला कार्य समिति सदस्य गजेंद्र सिंह, सत्यभामा राठौर, अनुपम मिश्रा, ब्लॉक महामंत्री कमालगंज बलवीर सिंह यादव, ओम सिंह चौहान, राजीव कुमार राजपूत, सुशील माथुर, सत्यवान सिंह,केपी सिंह, शैलेंद्र सिंह चौहान आदि समेत कई दर्जन शिक्षक मौजूद रहे।