नशीली दवाओं के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को औषधि निरीक्षक फर्रुखाबाद ने मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा। उन्होंने दवाओं के तीन नमूने लिए। एक मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस दिया गया है। डीएम संजय कुमार सिंह के निर्देश पर औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने मानक के अनुसार दवाओं की उपलब्धता व गुणवत्ता की मेडिकल स्टोरों पर जांच की। उन्होंने सलेमपुर भरखा स्थित बिहारीजी मेडिकल स्टोर से दवाओं के दो नमूने लिए। गांव निबिया स्थित मां पूर्णिमा मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण के दौरान कई कमियां मिलीं। इस पर उन्होंने संचालक को नोटिस किया। वहां से एस्पास्मो फॉक्सीवान कैपसूल का नमूना भी लिया। दवाओं के सभी नमूनों की राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ में जांच कराई जाएंगी। औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने बताया कि केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन प्रबंधक से मुलाकात कर त्योहार के दिनों में किसी भी प्रकार की नशीली दवाओं की बिक्री व दुरुपयोग न होने देने के निर्देश दिए हैं।