फर्रुखाबाद:चालकों को किया गया जागरूक डग्गामार बस पकड़ी लगाया गया जुर्माना

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 09 जनबरी 2025 जिलाधिकारी डॉ वी के सिंह के निर्देशन में मनाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आज दिनांक 09-01-2025 को परिवहन कार्यालय फर्रूखाबाद में बस, ऑटो, ई- रिक्शा तथा टैक्सी चालकों एवं उनके यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में 32 प्रतिभागी उपस्थित रहे।

 यूनियन पदाधिकारियों एवं चालकों को संबोधित करते हुए एआरटीओ प्रशासन वी एन चौधरी ने बताया की बस, ऑटो, ई-रिक्शा तथा टैक्सी आम जनता के आवागमन के साधन के रूप में संचालित होती है, अतः सभी चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों  का पालन करते हुए सावधानी के साथ वाहन चलाना चाहिए ताकि सड़क पर चलने वाले व्यक्ति एवं वाहन में बैठी हुई सवारी सुरक्षित रहे।

सभी परिवहन यानो के स्वामियों एवं चालकों को अपने प्रपत्रों की जांच करते रहना चाहिए ताकि किसी दुर्घटना की स्थिति में बीमा कंपनी से क्लेम मिल सके। वाहन की फिटनेस जांच नियमित अंतराल पर कराएं । नशा, नींद तथा तेज रफ्तार में कभी भी वाहन न चलाएं । वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें तथा मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें। परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर चालको हेतु स्वास्थ्य जांच कार्ड बनाए जाते हैं जिनके माध्यम से राजकीय चिकित्सालय में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है ताकि चालक स्वस्थ स्थिति में ही वाहन चलाएं।

 प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने सभी से नगर में नियमानुसार चलने की अपील की ताकि शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होने यह भी बताया कि सरकार द्वारा जुर्माने  की दरों में बढ़ोतरी की गई है जिसका उद्देश्य चालकों के मन में यातायात नियमों के पालन का भाव उत्पन्न करना है। 

एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने राजेपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग करते हुए कर अपवंचना तथा बिना फिटनेस संचालित दो वाहनों को सीज कर उन पर ₹54000 का जुर्माना लगाया। ए आर एम परिवहन निगम राजेश कुमार के साथ संयुक्त चेकिंग करते हुए एक डग्गामार बस को पकड़ा गया तथा उसे पर ₹31000 का जुर्माना आरोपित किया गया है, इसके अतिरिक्त एक ओवरलोड संचालित माल वाहन को पकड़ कर थाना राजेपुर में सीज किया गया एवं उस पर ₹64000 का जुर्माना लगाया गया।

Leave a Comment