फर्रुखाबाद : डॉ सुधा रानी ने वृद्धजनों को कंबल वितरित कर मनाया अपने पुत्र का जन्मदिन

आज दिनांक 15/10/2022 को विकास खण्ड मोहम्मदाबाद के ग्राम अलावलपुर में स्वयं सेवी संस्था प्रेरणा ग्रामोद्योग सेवा संस्थान उन्नाव द्बारा संचालित व समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश द्बारा प्रायोजित वृद्धाश्रम अलावलपुर फर्रुखाबाद में मेडिकल कॉलेज से डा. सुधा रानी अपने सहयोगी स्टाफ डा.मिथलेश पाठक व डा. श्रीधर लव कुण्डी जी द्बारा अपने पुत्र कृष्णा का जन्म दिन वृद्धजनों के साथ मनाने के लिए वृद्धाश्रम में सभी बुजुर्गों को समोसा व जलेबी खिलाकर तथा सभी को स्लीपर व कम्बल वितरण कर सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया॥
इस अवसर पर वृद्धों ने कुछ भजन कीर्तन व बधाई गीत गाकर सभी का मनोरंजन किया तथा कृष्णा के जन्म दिन पर उसे आशीर्वाद व शुभ आशीष दिया॥
डा. सुधा रानी जी ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है इस सेवा से मन में बहुत प्रसन्नता रहती है॥ डा. मिथलेश पाठक जी ने वृद्धजनों के लिए किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सेवा के लिए आश्वासन देते हुए कहा कि हम अपने कालेज की तरफ से मेडिकल कैम्प समय समय पर करवाते रहेंगे॥
अतिथियों का आभार ज्ञापित करते हुए वृद्धाश्रम अधीक्षक मयंक सिंह ने कहा कि समाज सेवियो द्बारा समय समय पर इस तरह के आयोजित कार्यक्रमों द्बारा सभी अपनो से दूर रह रहे बुजुर्गों को वृद्धाश्रम में एक परिवार व अपने पन का अहसास होता रहता है व सभी की छोटी छोटी आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति होती रहती है॥
इस अवसर पर नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ करते हुए समस्त स्टाफ वृद्धाश्रम उपस्थित रहा॥