फर्रुखाबाद, आज 17 जुलाई 2023 को समाजसेवी व लोक अधिकार मंच के अध्यक्ष डॉ अरविंद गुप्ता पर्यावरण संरक्षण हेतु बड़ा कदम उठाया है। डॉ अरविंद के नेतृत्व में उनकी टीम में फर्रुखाबाद रोडवेज बस अड्डे पर 53 पेड़ लगाए हैं। इन पेड़ों के रखरखाव की भी जिम्मेदारी डॉ अरविंद व उनकी की टीम ने ली है।
फर्रुखाबाद रोडवेज बस अड्डे पर सोमवार दोपहर को डॉ अरविंद गुप्ता अपनी टीम के साथ पहुंचे। एआरएम आरसी यादव की मौजूदगी में बस अड्डे के चारों तरफ पेड़ लगाने का क्रम शुरू हुआ। डॉ अरविंद ने बताया कि वह प्राय: देखते हैं कि रोडवेज बस अड्डे पर आने वाले यात्री गर्मी के चलते काफी दिक्कत में रहते हैं। कोई भी छायादार वृक्ष नहीं है जो पहले थे उन्हें बस अड्डे के सुंदरीकरण के दौरान कटवा दिया गया।
यात्रियों को सहूलियत हो इसलिए बस अड्डे पर पीछे की तरफ कदंब, गोल्ड मोर व आगे की तरफ अशोक के पेड़ लगाए है। इन पेड़ों की देखभाल भी उनकी टीम करेगी। यह पेड़ 5 फीट से अधिक लंबे हैं। इनके सही रहने की अधिक संभावना भी होती है।
डॉ अरविंद ने बताया कि पर्यावरण बचाने हेतु वह पेड़ लगाओ मुहिम शुरू कर रहे हैं। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा। जो भी व्यक्ति अपने घर या क्षेत्र में पेड़ लगवाना चाहता है। वह हेल्पलाइन नंबर पर अपना पता नोट करा दे। हमारी टीम खुद उसके घर पेड़ लगाने जाएगी।इस दौरान अरुण तिवारी ददुआ, आर एन दिवाकर, मोहम्मद काजिम जैदी पूर्व अध्यापक, पंकज गुप्ता, रोमित सक्सेना सक्सेना सलमान खान शिवकुमार, शरद गुप्ता, संजय गुप्ता, दीपक गवरानी, सत्यवीर सिंह परमार, इकलाख खां, राकेश सक्सेना, डॉक्टर नदीम, गौरव कुमार, अमित कुमार, आकाश, देवेंद्र दुबे, आशीष, दीपू। समस्त लोक अधिकार मंच के पदाधिकारी उपस्थित रहे।