(द दस्तक 24 न्यूज़) 24 फरवरी 2025 नदी किनारे घाटों पर डूबने के कारण होने वाली जनहानि की ऐसी घटनाएं है जिनको आवश्यक सावधानियों के उपाय कर कम किया जा सकता है। इन सावधानियों का प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर प्रचार-प्रसार भी किया जाता है, इसके बाबजूद भी इन सावधानियों को अपनाने में लापरवाही बरते जाने से डूबने के कारण वर्तमान माह में पांच जनहानि हुई है जोकि बहुत ही खेदजनक है। प्रशासन द्वारा डूबने के कारण होने वाली जनहानियो कि रोकथाम हेतु किये जा रहे उपायों यथा घाटों पर की गई बेरिकेडिंग आदि अन्य सावधानियां के प्रति लापरवाही न बरती जाये। विशेषकर यदि बच्चे जल के समीप है तो अभिभावक की देख रेख में ही रहे। तैरना न आता हो तो नदी, तालाब व अन्य जल श्रोत से दूर रहे। जर्जर टूटी-फूटी नाव पर सवारी न करें। पानी में किसी प्रकार का खेल न खेले। आमजनमानस / विभागों से अनुरोध हैं कि वचाव में सभी की सहभागिता है जरुरी। जनपद में डूबने के कारण होने वाली जनहानियो के दृष्टिगत श्री सुभाष चंद्र प्रजापति अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) / मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण फर्रुखाबाद ने बचाव हेतु निम्नांकित जानकारी दी जाती हैं।
फर्रुखाबाद:घाटों पर की गई बेरिकेडिंग आदि अन्य सावधानियां के प्रति लापरवाही न बरती जाये-एडीएम
