फर्रुखाबाद : आई फ्लू से डरें नहीं सावधानियां बरतें : हर्ष दुबे

मिस्टर हर्ष दुबे आई फ्लू जैसी आपदा पर जागरूक करते हुए बताते है की यूपी में अब बारिश और गर्मी की इस लुकाछिपी के बीच बीमारियां बढ़ने लगी है। जिले में आई फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। एक दूसरे के संपर्क में आने से बच्चों में आई फ्लू का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। बच्चों के संक्रमित होते ही परिवार के सदस्य भी इसकी चपेट में आ रहे है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानियां बरतने के लिए अपील की है। बरसात के साथ ही विभिन्न तरह के संक्रमण लोगों को परेशान कर रहा है। त्वचा रोग के साथ अब आई फ्लू भी लोगों को जकड़ रहा है। आंखों में जलन, लाल होना, खुजली तथा आंखो से गंदगी निकलना जैसे लक्षण सामने आ रहे है । आई फ्लू होने पर करें ये उपायसर्वप्रथम चिंतित होने की कोई की जरूरत नहीं है। कुछ दिनों में यह रोग ठीक हो जाता है। आंखों को ठंडे पानी से निरंतर साफ करते रहे। संक्रमण न फैले इसके लिए रोगी से दूरी बनाकर रखे। दोपहर के वक्त घर से बाहर बहुत जरूरी कार्य होने पर ही निकले अन्यथा घर से बाहर न निकले जब भी घर से बाहर निकले तो काले चश्मे का इस्तेमाल करें। रोगी या अन्य सामान्य व्यक्ति से नज़रे मिलाकर बात न करें , कोशिश करे कि उसकी निगाह और आपकी निगाह एक दूसरे तक न पहुंचे , धूप से बचने की कोशिश करें , अतः नजदीकी समुदाय एवम् प्राथमिक अस्पताल में चिकित्सक के परामर्श के बाद ही दवा का इस्तेमाल करें ।