फर्रुखाबाद, 12 अप्रैल 2023 जिले में एक अप्रैल से संचारी रोगों से निपटने के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है। अभियान की हकीकत जानने के लिए अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, डॉ सरोजबाला और वेक्टर वॉर्न डिजीज के नोडल अधिकारी डॉ यूसी वर्मा ने कमालगंज सीएचसी के साथ ही ग्राम मुसाखिरिया और कोठी में अभियान का जायजा लिया और लार्वा के स्रोत देखे। अपर निदेशक ने लोगों से अपील की कि घर के आसपास गंदगी एवं जलभराव न होने दें, शौचालय का प्रयोग करें और शुद्ध पानी पिएं। इससे संचारी रोग से बचाव होगा।
डॉ यूसी वर्मा ने कहा कि जिले को संचारी रोगों एवं संक्रामक रोगों से मुक्त करने के उद्देश्य शासन के निर्देशानुसार पूरे माह संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है व 17 अप्रैल से दस्तक अभियान चलेगा। डॉ वर्मा ने कहा कि मच्छरों से फैलने वाले रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व जापानी बुखार से बचाव के लिए नियमित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फागिंग, नालियों में एंटी लार्वा के छिड़काव का कार्य किया जा रहा है l
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ आरसी माथुर ने कमालगंज ब्लॉक के जहानगंज, सितौली, रतनपुर और रघौल , बहोरिकपुर का निरीक्षण किया साथ ही हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर भी देखे और लोगों को संचारी रोगों से बचने के उपाय बताए साथ ही रघौल और रतनपुर में रैली निकाल कर लोगों को जागरुक किया गया l
डीएमओ ने कहा कि अभी कुछ दिनों के बाद बारिश का महीना आने वाला उस दौरान जगह जगह जलभराव होगा जिससे संचारी रोगों के फैलने का खतरा रहेगा l इसलिए अभी से अभियान चला कर लोगों को संचारी रोगों से कैसे निपटा जाए जागरुक किया जा रहा है l साथ ही कहा कि अगर इन रोगों से हमें खुद और परिवार को बचाना है तो जलभराव वाले स्थान को मिट्टी से भर देंl
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 2023 में जनवरी से मार्च तक 15829 लोगों की रक्त पट्टिकाए बनाई गई जिसमें कोई भी मलेरिया से ग्रसित नहीं निकला l वर्ष 2022 में 94 मरीज़ मलेरिया से ग्रसित निकले , वर्ष 2021 में 155 और वर्ष 2020 में 54 मरीज़ चिन्हित किए गए थे।
वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक अशोक यादव ने बताया कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गांवों में घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों और कोरोना के प्रति जागरूक कर रहीं है | साथ ही गांवों में घरों के आसपास जलभराव न होने देने, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने और अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई रखने के संदेश दे रहीं हैं | इस दौरान बहोरिकपुर के प्रधान अनिल सिंह, रतनपुर की प्रधान सुनीता देवी, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं l