फर्रुखाबाद : परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की लेटलतीफी और गैरहाजिरी कम नहीं हो रही है। ऐसे लापरवाह अध्यापकों पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी को बढ़पुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नगला प्रीतम सहायक अध्यापिका अनुपस्थित मिलीं। उन्होंने अनुपस्थित शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा है। सोमवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय नगला प्रीतम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापिका रीना वाजपेयी अनुपस्थित थीं। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि वह स्कूल आई थीं, लेकिन दवा लेने चली गईं हैं। अनुपस्थित मिलने पर जिलाधिकारी ने सहायक अध्यापिका से स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम ने बच्चों की कापी चेक कर शिक्षण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों ने सवाल-जवाब भी किए।
सवांददाता : धर्मबीर शाक्य