( द दस्तक 24 न्यूज़ ) ज़िले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है इसकी शुरुआत जिलाधिकारी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट से फाइलेरिया जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना अब स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर दो वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दवा खिलाएंगे अभियान की शुरुआत करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी अवनींद्र कुमार ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है जिसके चपेट में आने से लोगों का हाथ पैर में सूजन आ जाता है इससे बचने के लिए दवा की खुराक लेना अति आवश्यक है कहा कि बीमारी को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें दो वर्ष से अधिक लोगों को दवा खिलाई जाएगी फाइलेरिया उन्मूलन के प्रति आम जनमानस में जागरूकता लाई जाएगी फाइलेरिया उन्मूलन को सफल बनाया जाएगा सरकार का लक्ष्य है कि 2027 तक फाइलेरिया जैसी बीमारी का समूल नाश हो यह मच्छर के काटने से होने वाला संक्रामक रोग है बरसात के पानी को एकत्रित न होने दे और साथ ही साथ मच्छर वाले जगह पर कीटनाशक दवाई का प्रयोग करें सीएमओ ने लोगों को दवा लेने के लिए प्रेरित किया फाइलेरिया उन्मूलन पीसीआई संस्था ने करवाया इस दौरान डीएम, सीएमओ समेत कई चिकित्सक मौजूद रहे