फर्रुखाबाद:डीएम एवं एसपी ने संयुक्त रूप से केंद्रीय कारागार व जिला कारागार का किया मासिक निरीक्षण ।  

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़)आज 28 जून 24 को जिलाधिकारी डॉ. वी.के.सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा जिला कारागार फतेहगढ़ का मासिक निरीक्षण किया । जेल पर लगे सुरक्षा उपकरणों मेटल डिटेक्टर इत्यादि के बारे में जानकारी ली। जेल अस्पताल में भर्ती मरीज बंदियों से उनको मिलने वाली दवा इलाज और भोजन के बारे में जानकारी की गई। जेल चिकित्सक और फार्मासिस्ट यादवेंद्र मोहन उपस्थित मिले । जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने बताया कि जेल नियमित डाक्टर अवकाश पर है उनके स्थान पर कमालगंज पीएचसी से डा विकास कुमार पटेल की ड्यूटी लगी है । जेल बेकरी में बने बिस्कुट देखे । निर्देश दिए कि बेकरी उत्पाद से अधिक अधिक से बंदियों ट्रेनिंग/ प्रशिक्षण  देकर बंदियों को रोजगार देने कि दिशा में कार्य किया जाए । विधायक निधि से प्राप्त एंबुलेंस को देखा । एंबुलेंस की दर उसकी विशेषताओं के बारे में जानकारी । बेकरी को उद्योग को दर्ज देने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए । सांसद निधि से बेकरी और विधायक निधि से  एंबुलेंस लेने पर प्रशंसा की गई । सुरक्षा उपकरणों की क्रियाशीलता बरकरार रखने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जेलर अखिलेश कुमार , अवनीश कुमार, उपकारापाल वैभव कुशवाह, मुकेश गौड़, कृष्णा कुमारी, सरोज देवी आदि लोग उपस्थित रहे।