फर्रुखाबाद:भाकृए के मंडल महासचिव ने ग्राम भगौतीपुर में नॉन जेड ए जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मुख्यमंत्री से की।

फर्रूखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 24 दिसंबर 2024 को भारतीय कृषक एसोसिएशन के कानपुर मंडल महासचिव ने भूमाफियाओं द्वारा ग्राम भगौतीपुर में नॉन जेड ए जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से मुख्यमंत्री से की।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित शिकायती पत्र में कहा गया कि प्रार्थी रामवीर पुत्र स्व० सोनपाल निवासी ग्राम भगौतीपुर थाना व तहसील कायमगंज जनपद फ़र्रुखाबाद का निवासी है ।

श्री माननीय जी तहसील कायमगंज जिला फ़र्रुखाबाद के गाँव भगौतीपुर में नान जेड ए (Nonzade A) जमीन गाटा संख्या 114 रकवा 0.097 है0 व गाटा संख्या 96 रकवा 0.056 हे0 पर श्रीकृष्ण गौतम पुत्र वनवारी लाल, सुदामा देवी पत्नी इतवारी लाल व सतीष चन्द्र पुत्र गेंदन लाल नि० ग्राम भगौतीपुर आदि उक्त जमीन पर गुण्डागर्दी, दवगई नेतागीरी के बल पर उक्त जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किये है | जिसका अवैध कब्जा हटवाना अति आवश्यक है जिसकी बाजारू कीमत लगभग 5 करोड़ से अधिक है। तहसील प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा जांच कर अवैध कब्जा नही हटाया जा रहा है । गाँव के सड़क के किनारे गाँव सड़क पुख्ता पर भी अवैध कब्जा है। उपरोक्त स्थान पर दुकान व मकान का निर्माण हो रहा है जिसे रोकना अति आवश्यक है । जिसका गाटा संख्या 114 रकवा 0.097 हे0 व गाटा संख्या 96 रकवा 0.056 हे0 अभिलेखो मे सड़क पुख्ता मे दर्ज है |लेखपाल रिपोर्ट गलत दे दे रहे गाटा संख्या 114 रकवा 0.097 हे0 मे श्रीकृष्ण गौतम व सुदामा देवी निजी कब्जा करे हुए है । एस०डी०एम० कायमगंज आरोपितों से मोटी सुविधा शुल्क ले कर राजकीय  जमीन से कब्जा नहीं हटवाना चाहते है । लेखपाल भी सही रिपोर्ट नही दे रहा है। लेखपाल द्वारा ज्ञात कराया कि नोटिस वन रहे है। समय व्यतीत होने के बाद आरोपितों के खिलाफ नोटिस खाली कराने के लिए नहीं दिये । बल्कि प्रार्थी पर ही थाना प्रभारी कायमगंज रामौतार द्वारा रिपोर्ट चालानी 170/126/ 135 भा0न०सु० सं० 2023 थाना 

कायमगंज सरकार बनाम रामवीर के नाम दिया गया. न्यायालय उपजिला मजिस्ट्रेट कायमगंज जनपद फ़र्रुखाबाद द्वारा वाद संख्या 37/11/2024 धारा 130 B.N.S. दिनांक 23/11/2024 को दिया गया जिसमे प्रार्थी को 100000/- एक लाख रुपये की जमानत SDM न्यायालय मे दाखिल की गयी। पूर्व में कई प्रार्थना पत्र माननीय को दिये लेकिन कार्यवाही नहीं की गई ।

अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त प्रकरण की जाँच लेखपाल महोदय द्वारा कई वार SDM कार्यालय को दी गई परन्तु एसडीएम ने आरोपितों से सुविधा शुल्क लेकर कोई कार्यवाही नही की गई जनहित व सरकार हित मे सख्त कार्यवाही कर SDM को तत्काल हटाया जाये और भू माफियाओं से उक्त जमीन खाली करवाई जावे अति कृपा होगी । व सख्त कार्यवाही कर इसके भ्रष्टाचार की जाँच उच्च अधिकारियो से करा कर विभागीय कार्यवाही कर निलम्बित किया जाये।

Leave a Comment