फर्रुखाबाद:हर घर तिरंगा कार्यक्रम की जिला कार्यशाला आयोजित, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने कार्यक्रम की दी विस्तृत जानकारी

फर्रूखाबाद,( द दस्तक 24 न्यूज़) आज 07 अगस्त 2024 दिन बुधवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की जिला कार्यशाला आयोजित हुई इस जिला कार्यशाला में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।

  क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंद कुमार सिंह ने कहा 15 अगस्त आजादी के महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए सरकार एवं संगठन ने विस्तृत योजना तैयार की है हर घर तिरंगा कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक घर में तिरंगा लहराने का साप्ताहिक कार्यक्रम बनाया है 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम में संगठन के द्वारा जिला कार्यशाला आयोजित हुई 11 अगस्त से 13 अगस्त के मध्य पूरे जनपद में युवा मोर्चा के द्वारा बाइक रैली का आयोजन होगा प्रत्येक मंडलों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लिए हुए बाइक से भ्रमण करेंगे 12 अगस्त को पूरे जनपद में सभी मंडलों के अंतर्गत स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम किया जाएगा 13 अगस्त को इन सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण होगा 13 अगस्त से 15 अगस्त के मध्य मंडल स्तर पर ही प्रत्येक कार्यकर्ता घर घर तिरंगा लगाकर राष्ट्रीय एकता की भावनाओं को जागृत किया जाएगा 14 अगस्त के दिन जिला स्तर पर भारत विभाजन गोष्ठी का आयोजन होगा जिसमें गोष्टी के माध्यम से भारत के विभाजन के समय हुए अन्याय और अत्याचार की जानकारी दी जाएगी। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में सरकारी व गैर सरकारी कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को एक त्यौहार के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया है प्रधानमंत्री के आवाहन पर इस कार्यक्रम को उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम राष्ट्र के प्रति एकजुटता का संदेश देगा।

   भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा हर घर तिरंगा एवं बाइक रैली कार्यक्रम प्रत्येक मंडल स्तर पर मनाया जाएगा इसके लिए 9 अगस्त व 10 अगस्त के मध्य प्रत्येक मंडलों में कार्यशाला का आयोजन होगा जिसमें मंडल पदाधिकारी बूथ अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक सहभागी रहेंगे। भारत बलिदानियों की भूमि है लंबे समय के संघर्ष एवं आजादी के दीवानों के बलिदान के बाद देश को 1947 में आजादी मिली पर 14 अगस्त 1947 को देश का विभाजन दुर्भाग्यपूर्ण रहा। प्रत्येक भारतीय में देश प्रेम की भावना को जागृत करने के लिए यह कार्यक्रम किया जाएगा इस राष्ट्रव्यापी अभियान को विस्तृत रूप देने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका में कार्य करना। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार भाजपा का यह व्यापक जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम होगा। जिला अध्यक्ष ने बताया इस कार्यक्रम के लिए जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता को कार्यक्रम का संयोजक नियुक्त किया गया है एवं मंडल स्तर पर भी कार्यक्रम के संयोजक बनाए गए हैं।

   इस बैठक का संचालन जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता ने किया इस अवसर पर दुग्ध संघ अध्यक्ष सत्यपाल सिंह पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक ठाकुर वीरेंद्र सिंह राठौड़ जिला महामंत्री ज

डीएस राठौर जिला महामंत्री, सुनील रावत जिला महामंत्री, फतेहचंद वर्मा पूर्व प्रधान व जिला मंत्री अतुल दीक्षित, वीरेंद्र कठेरिया, अमरदीप दीक्षित, जिला मंत्री अशनील दिवाकर, जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत, ममता सक्सेना, गोपाल राठौर, कृष्ण मुरारी राजपूत, मीरा सिंह ठाकुर, जितेंद्र सिंह, राजकुमार वर्मा, शिवम दुबे, रजनीश मिश्रा, विक्रांत तिवारी, अनुराग सिंह, सत्यवर्धन सिंह राठौड़ ,लालाराम शाक्य, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि मौजूद रहे।