फर्रुखाबाद: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, उत्साह से मनायें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह।

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 03 जनबरी 2025 को डा0 वी0 के0 सिंह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में “जिला सड़क सुरक्षा समिति” की बैठक आहूत की गयी। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा समिति को बताया गया कि माह दिसम्बर 2024 में 36 सड़क दुर्घटनाओं में 23 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, जबकि माह दिसम्बर 2023 में 39 सड़क दुर्घटनाओं में 13 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी। वर्ष 2024 में 390 सड़क दुर्घटनाओं में 213 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, जबकि वर्ष 2023 में 401 सड़क दुर्घटनाओं में 197 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी। 

 दिसम्बर माह में सड़क दुर्घटना में मृतको की संख्या में  बढ़त को देखते हुये सभी सम्बन्धित विभागो को सुरक्षात्मक दृष्टि से तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये साथ ही सड़क दुर्घटना के कारणों का दुर्घटना स्थल का संयुक्त निरीक्षण कर विश्लेषण करने के निर्देश सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, एन0एच0ए0आई0 के रोड सेफ्टी एक्सपर्ट  एवं क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक को दिये गये।

 शुकरूल्लापुर ओवरब्रिज पर गठित जांच समिति द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सुुझाये गये उपायों को अभी तक न किये जाने पर  जिलाधिकारी महोेदय द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा तथा उप परियोजना प्रबन्धक द्वारा ठेकेदार को केवल पत्र जारी कर अपने दायित्वों से इतिश्री कर लेने को गम्भीरता से लिया गया। सेतु निगम के प्रतिनिधि को चेतावनी दी गयी कि 15 दिवस के अन्दर कार्य पूर्ण करें, अन्यथा कि स्थिति में दुर्घटना होने पर सेतु निगम के सम्बन्धित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगें।

 इटावा-बरेली मार्ग पर पांचाल घाट पुल पार करते ही मार्ग पर एन0एच0 द्वारा मार्ग खोद दिया गया है उसको तत्काल भरवाने तथा दिनांक  13.01.2025 से प्रारम्भ होने वाले रामनगरिया मेले के दृष्टिगत पांचाल घाट सेतु को दिनांक 09.01.2025 तक मरम्मत करते हुये मोटरेबल बनाने के निर्देश जिलाधिकारी महोदय द्वारा एन0एच0ए0आई0 के अधिकारियों को दिये गये ।

 जिला जेल चौराहे से पुलिस लाइन होते हुये फतेहगढ़ चौराहे तक मार्ग के सौन्दर्यीकरण करने, मार्ग पर पेड़ों की छंटाई, रंगाई-पुताई  एवं चिन्हांकन करने एवं मार्ग पर कैट्स आई लगाने व रोड मार्किंग करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग एवं नगर पालिका को दिये गये। इसके अतिरिक्त जिला जेल चौराहे से पुलिस लाइन होते हुये फतेहगढ़ चौराहे तक मार्ग पर अस्थायी एवं स्थायी अतिक्रमण को चिन्हांकित करते हुये तत्काल उसको हटवाने की कार्यवाही करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका एवं क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक को दिये गये।

  बच्चों की सुरक्षा  के दृष्टिगत सभी स्कूल बसों की फिटनेेस की जांच करने के निर्देश जिलाधिकारी महोदय द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को दिये गये साथ ही डी0आई0ओ0एस0 एवं बी0एस0ए0 को निर्देशित किया गया कि सभी विद्यालय संचालको को इस सम्बन्ध में पत्र प्रेषित कर सूचित करा दिया जायेें।  दिनांक 01 जनवरी से 30 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जायेगा जिसमें आम-जनमानस हेतु सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जायेे। ब्लॉक, तहसील एवं मुख्यालय पर जागरूकता कैम्प का आयोजन किया जाये साथ ही सड़क सुरक्षा के सम्बध में स्कूलों में भी जागरूकता कैम्प लगाया जाये। 

 दिनांक 21-12-2024 को इटावा-बरेली राजमार्ग पर ग्राम उजरामऊ के पास निजी बस एवं मोटर साइकिल की टक्कर के उपरान्त घायलो के इलाज हेतु एम्बुलेन्स पहॅुचने में देरी को जिलाधिकारी महोदय द्वारा अत्यन्त गम्भीरता से लिया गया तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही 108 एवं 102 नम्बर एम्बुलेंस के रिस्पॉंस टाइम को कम करतेे हुये स्टेट रिस्पॉस टाइम के बराबर करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दियेे गये।  बैठक में अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 मुरलीधर व अशोक कुमार, एआरटीओ (प्रशा0) वृजेन्द्र नाथ चौधरी, क्षेत्राधिकारी-यातायात ऐश्वर्या उपाध्याय, बीएसए गौतम प्रसाद, डीआईओएस नरेन्द्र पाल सिंह, एसीएमओ डा0 सर्वेश यादव आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Comment