फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 28 अक्टूबर 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में एआरटीओ (प्रवर्तन) सुभाष राजपूत ने समिति को बताया कि जनपद-फर्रूखाबाद में वर्ष 2024 में माह सितम्बर में 16 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई, जिनमें 09 व्यक्तियों की मृत्यु हुई तथा 13 व्यक्ति घायल हुये है जबकि वर्ष 2023 में माह सितम्बर में 37 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई, जिनमें 18 व्यक्तियों की मृत्यु हुई तथा 19 व्यक्ति घायल हुए थे। वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में माह सितम्बर में दुर्घटनाओं की संख्या में 56.80 प्रतिशत की कमी हुई है, मृतकों की संख्या में 50 प्रतिशत की कमी हुई है तथा घायलों की संख्या में 31.60 प्रतिशत की कमी हुई है।
क्रमिक रूप से जनपद-फर्रूखाबाद में वर्ष 2024 में माह जनवरी से सितम्बर तक 274 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई, जिनमें 147 व्यक्तियों की मृत्यु हुई तथा 205 व्यक्ति घायल हुये जबकि जनपद-फर्रूखाबाद में वर्ष 2023 में माह जनवरी से सितम्बर तक 304 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई, जिनमें 153 व्यक्तियों की मृत्यु हुई तथा 212 व्यक्ति घायल हुये थे। इस प्रकार वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में दिनांक 01 जनवरी से 30 सितम्बर तक दुर्घटनाओं की संख्या में 9.87 प्रतिशत की कमी हुई है, मृतकों की संख्या में 3.92 प्रतिशत की कमी हुई है तथा घायलों की संख्या में 3.30 प्रतिशत की कमी हुई है।
जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु एआरटीओ तथा यातायात प्रभारी को निदेर्शित किया तथा प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा प्रत्येक दिन प्रार्थना सभा में छात्रों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दिलाई जाये तथा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण करायी जाये।
जिलाधिकारी द्वारा एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि फर्रूखाबाद से रामगंगा पुल तक का अपूर्ण कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करें तथा ऊॅची-नीची रेलिंग को तत्काल सही करायें। एनएचएआई को हाईवे पर स्थित टी-जंक्शन, वाई-जंक्शन तथा एक्स जंक्शन पर तत्काल सुधारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गढ्ढा मुक्ति के सम्बन्ध में उच्चतम स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सभी सड़कों की अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा क्रास चेकिंग कराई जाये, मुख्य विकास अधिकारी अपने पर्यवेक्षण में इस सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही करें।
लोनि विभाग, पुलिस विभाग, एआरटीओ तथा एनएचएआई के अधिकारियों को अगली बैठक से पूर्व पुनः जनपद के सभी 12 ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। आई-रैड एप पर दुर्घटनाओं की फीडिंग हेतु पुलिस विभाग तथा चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनीन्द्र कुमार, एआरटीओ (प्रशासन) वी0एन0 चौधरी, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि(प्रा0ख0) मुरलीधर, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि(नि0ख0) विनोद कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, एआरएम राजेश कुमार, टीएसआई सतेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।