फर्रूखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज) 14 दिसम्बर 2024 आज राहुल सिंह (अतुल बाथम ) ने सुहेलदेव भारतीय समाज़ पार्टी के जिला अध्यक्ष पद को छोड़कर अखण्ड भारत सेवा दल के राष्ट्र हित एवं समाज़ कल्याण के कार्यों सें प्रेरित होकर एवं दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय पाठक जी के विचारों एवं उनके समाज़ कल्याण के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए अखण्ड भारत सेवा दल का दामन थामा।
अखण्ड भारत सेवा दल के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह कुशवाहा ने अतुल बाथम का दल मे स्वागत किया और कहा अतुल जी के आने सें दल को फर्रुखाबाद मे नई ऊर्जा और सही मार्गदर्शन प्राप्त होगा।