फर्रुखाबाद:निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद से लखनऊ जाकर शिष्टाचार भेंट कर जिले के मत्स्य विभाग के कार्यों से कराया अवगत

निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद से लखनऊ जाकर उनके प्रांतीय कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट कर मंत्री के नवविवाहित बेटे विधायक सरवन निषाद के विवाह की भी बधाइयां दी और फर्रुखाबाद जिले का दौरा करने का आश्वासन लिया।

इस मौके पर डॉक्टर संजय निषाद ने फर्रुखाबाद जिला के समस्त पदाधिकारी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए संगठन के कार्यों की सराहना की और जिला अध्यक्ष के द्वारा किए जा रहे हैं सामाजिक कार्यों की हौसला अफजाई की साथ ही उन्होंने मत्स्य विभाग फर्रुखाबाद के अधिकारियों को फोन द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि विभाग की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ कश्यप निषाद समाज के लोगों को मिले इसके लिए जिला अध्यक्ष की जानकारी में सभी योजनाओं का क्रियान्वयन हो जिससे समाज का कोई भी पात्र व्यक्ति सामाजिक योजनाओं का लाभ लेने से वंचित ना रह जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने फर्रुखाबाद ब्लॉक कमालगंज से ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर सर्वेश कुमार को मनोनीत किया और पार्टी के कार्यों एवं विचारों को समाज में फैलाने के लिए आश्वासन लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  इस मौके पर जिला अध्यक्ष फर्रुखाबाद अनिल कश्यप, राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद अध्यक्ष अजीत बाथम, युवा जिला अध्यक्ष संदीप बाथम, युवा उपाध्यक्ष कुलदीप बाथम, सत्येंद्र कश्यप, ज्ञानेंद्र कश्यप, मीडिया प्रभारी मदन सिंह, धर्मेंद्र कश्यप, सर्वेश कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।