फर्रुखाबाद:निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष ने मत्स्य विभाग के सहायक अधिकारी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

फर्रुखाबाद, 24 फरवरी 2024 प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत पांचाल घाट गंगा में मत्स्य संरक्षण हेतु रिवर रैचिंग कार्यक्रम के अंतर्गत 2,00000/- दो लाख  मत्स्य अंगुलिका मछली छोड़ी जानी थी परंतु मत्स्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के तहत मुश्किल 20000 बीस हजार मछली के बच्चे छोड़े जा रहे थे जिसका जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी अनिल कश्यप एवं अपनी पूरी टीम पदाधिकारी ने विरोध किया तो सहायक निदेशक मत्स्य विभाग फर्रुखाबाद राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अभी लगभग 20000 छोड़ देते हैं बाकी फिर देख लेंगे जिस कारण मेरे द्वारा मत्स्य विभाग फर्रुखाबाद जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी और उनकी पूरी टीम ने गंगा में मछली छोड़ने के कार्यक्रम का किया बहिष्कार मत्स्य विभाग में हो रही भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आवाज उठाई।

अनिल कुमार कश्यप जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी, जिला सचिव ज्ञानेन्द्र कश्यप, सतेन्द्र सिंह, अजीत कुमार बापम, जितेंद्र वाथम, अवधेश जोशी ,चंदन सिंह मीडिया प्रभारी ,कुलदीप कुमार बाथम, संजीव बाथम युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।