(द दस्तक 24 न्यूज़) 15 जनवरी 2025 आज जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष कमलेश राजपूत ने मंडल मीडिया प्रभारी डा अजय शाक्य के क्लीनिक शमसाबाद मे मीटिंग की जिसमे पवन सिंह निवासी कौआ नगला को युवा जिला सलाहकार बनाया व कई लोगो को संगठन की सदस्यता दिलाई इस मौके पर जिला अध्यक्ष कमलेश राजपूत, मंडल मीडिया प्रभारी डा अजय शाक्य, जिला सचिव हर्षित गंगवार, महिला नेत्री गीता शाक्य आदि सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।