फर्रुखाबाद:आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष को पुलिस ने किया नजर बंद।

(द दस्तक 24 न्यूज़) भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी कांशीराम जिला अध्यक्ष नितिन कुमार गौतम को मऊ दरवाजा थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया रविवार सुबह 9:30 बजे बाजार जा रहे थे तभी रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया उसके बाद पुलिस घर पर ले आई उसके बाद बजरिया चौकी ले गई पुलिस सोमवार सुबह 10:00 बजे पुलिस ने नितिन को छोड़ दिया। प्रदेश में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यको पर हो रहे है अत्याचारो के खिलाफ भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) कार्यकर्ताओं लखनऊ में धरना प्रदर्शन और विधानसभा का घेराव करने पहुंच चुके हैं। देशभर में दलित, पिछड़ा, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज पर अत्याचार की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। बहुजन समाज के खिलाफ हमले, हत्याएँ, बलात्कार और जातिगत भेदभाव के मामले चिंताजनक रूप से बढ़ते जा रहे हैं।

इन्हीं मुद्दों के विरोध में 10 मार्च को संबंधित राज्यों की राजधानियों में संवैधानिक और लोकतांत्रिक आंदोलन आयोजित किया जा रहा है। इसीलिए लखनऊ में आज, 10 मार्च को आयोजित हमारे संवैधानिक और लोकतांत्रिक आंदोलन को कुचलने के लिए किए जा रहे सरकार द्वारा किए गए दमनात्मक प्रयासों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार को मेरा संदेश लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चीफ एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद नगीना सांसद जी के हाथों को मजबूत करेंगे  भीम आर्मी ना झुकी है ना झुकेगी।