(द दस्तक 24 न्यूज़) 15 जनवरी 2025 आज जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष कमलेश राजपूत व मंडल मीडिया प्रभारी डा अजय शाक्य ने जिला संरक्षक चंद्र सिंह जाट, जिला सचिव हर्षित गंगवार के साथ ग्रामीण जिला अध्यक्ष जोगराम राजपूत के गाँव सेवा नगला भिदौर मे जन संपर्क किया जिसमे गांव की गलियों का विकास नही किया गया व किसान के घर के पास रखा बिजली ट्रांस फॉर्म नही हटाया गया जिला अध्यक्ष ने समस्याएं हल कराने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया।