जिलाधिकारी संजय सिंह ने सिविल अस्पताल लिंजीगंज में बने टीकाकरण बूथ पर बुधवार को 12 से 14 वर्ष के बच्चों के कोविड से बचाव के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया | इस दौरान खतराना मोहल्ला के रहने वाले 13 वर्षीय विनायक को पहला टीका लगा | टीका लगवाने के बाद विनायक ने कहा कि अब जाकर कोरोना से सुरक्षित हुआ अभी तक भय लगता था कि सभी के टीके लग रहे हैं मेरे कब लगेगा| आज मैं अपने आपको खुश नसीब समझता हूँ कि मेरे पहला टीका लगा |
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आज सिविल अस्पताल में बूथ लगाकर टीकाकरण किया गया | अभी और भी जगह पर बूथ लगाकर बच्चों के टीके लगाये जायेंगे | साथ ही कहा कि शिक्षा अधिकारी से बात कर एक सूची तैयार की जाएगी और बच्चों को स्कूलों में शिविर लगाकर टीकाकरण किया जायेगा |
इसकेसाथ ही जनसामान्य से अपील की कि जिस तरह से आप लोगों ने अभी तक टीकाकरण में सहयोग दिया इस अभियान को भी सफल बनाने में अपना सहयोग दें जिससे बच्चो के भी जल्द से जल्द टीका लग जाये और बच्चे कोरोना से सुरक्षित रहें |
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी ग्राम प्रधान, सभासद, धर्मगुरु, समाज के प्रतिष्ठित नागरिक और अन्य विभाग भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपना शत प्रतिशत सहयोग करें |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा ने कहा कि जिले के79,857 बच्चों को टीके लगाने का लक्ष्य शासन से प्राप्त हुआ है जिसको भी जल्द पूरा कर लिया जायेगा |
सीएमओ ने कहा कि यह टीकाकरण ही है जिसने कोरोना को अपने काबू में कर लिया है इसलिए जल्द से जल्द अपने टीका लगवा लें |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने बताया कि 1 जनवरी 2008 से लेकर 15 मार्च 2010 के बीच जन्में बच्चों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन की डोज दी जा रही इसके बाद जन्मे बच्चों को कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी | इस वैक्सीन की दूसरी डोज भी कोवैक्सीन की तरह ही 28 दिन बाद लगेगी । जिले को 43 हजार कोर्बेवैक्स वैक्सीन की डोज प्राप्त हो गई है | जल्द ही सभी सीएचसी पीएचसी और स्कूलों में भी शिविर लगाकर टीकाकरण किया जायेगा |
साथ ही कहा कि आज सिविल अस्पताल में बने टीकाकरण बूथ पर 20 बच्चों का टीकाकरण किया गया |
गंगानगर कालोनी की रहने वाली 13 वर्षीय मुस्कान ने टीका लगवाने के बाद कहा कि आज अच्छा लगा कि मैंने भी कोरोना से दो दो हाँथ करने में अपना योगदान दिया | मैं सभी बच्चों के माता पिता से कहना चाहती हूँ की मुझे कोई भी परेशानी नहीं हुई आप अपने बच्चे के टीका जरुर लगवाएं |
इस दौरान सिविल अस्पताल लिंजीगंज के मेडिकल आफीसर डॉ ऋषिनाथ गुप्ता, डॉ नवनीत गुप्ता, प्रतिरक्षण अधिकारी विजय शंकर तिवारी, यूएनडीपी से मानव शर्मा, यूनिसेफ से डीएमसी राजीव चौहान, बीएमसी सल्तनत, एचवी साधना, एएनएम रमा सहित अन्य लोग मौजूद रहे |