फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी संजय सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन के अंतर्गत गाँव खानपुर में बने टीकाकरण बूथ पर सोमवार को सात माह के यश को पोलियो की खुराक पिलाकर सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ किया
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बच्चों को समय से सभी टीके लग जाते हैं तो वह जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं ।इसलिए हम सभी का फर्ज बनता है कि सभी बच्चों और गर्भवती को समय रहते टीका लग जाना चाहिए
जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी काम तभी सफल हो सकता है जिसमें समाज का सहयोग मिलता है मेरी जनसामान्य से अपील है कि बच्चों और गर्भवती को समय से टीका जरुर लगवा दें । इसके साथ ही जिले के सभी ग्राम प्रधान, सभासद, धर्मगुरु, समाज के प्रतिष्ठित नागरिक और अन्य विभाग भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपना शत प्रतिशत सहयोग करें ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा ने कहा कि जिले के सभी ब्लाक में इस अभियान को चलाया जा रहा है| इस अभियान को सफल बनाने में सभी लोग अहम भूमिका निभाएं । इस दौरान कोई भी कोताही न बरती जाये ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने बताया कि जिले में 1,512 सत्र लगाकर 19,018 बच्चों और 6,276 गर्भवती को अभियान के दौरान प्रतिरक्षित किया जायेगा ।
डॉ वर्मा ने कहा कि अगला अभियान चार अप्रैल और दो मई से चलेगा । इसके लिए अभी से तैयारी की जरुरत है ।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है | कार्यक्रम में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है ताकि 12 प्रकार की बीमारियों से बच्चों को बचाया जा सके|
इस दौरान सीएचसी बरौन के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ लोकेश शर्मा, यूएनडीपी से वीसीसीएम मानव शर्मा, यूनिसेफ से डीएमसी राजीव चौहान, चाई संस्था से शबाब हुसैन रिजवी, बीसीपीएम विनीता बीएमसी हुमा, ग्राम प्रधान कुमुद शुक्ला, एएनएम नीलम व अन्य लोग मौजूद रहे |