फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खिमसेपुर का किया औचक निरीक्षण

फर्रुखाबाद ,30 अक्टूबर 2022 जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खिमसेपुर का औचक निरीक्षण किया। डॉ. सौरभ कटियार व अधीनस्थ स्टाफ उपस्थित था। 40 रोगियों को देखा जा चुका था। प्रसव हेतु कोई प्रसूता भर्ती नहीं थी। जिलाधिकारी ने फार्मासिस्ट व दवाओं का स्टोर रूम देखा। शौचालय साफ नहीं था। डेक्सामेथासोन व पेरासिटामोल आदि दवाएं उपलब्ध थीं। सिप्रोफ्लॉक्सेसिन आई ड्रॉप उपलब्ध नहीं थी। अनुपयुक्त झाड़ियां प्रांगण में खड़ी थीं। आपात स्थिति में मरीजों को देखने के लिए, इमरजेंसी यूनिट, निर्माणाधीन है। जिलाधिकारी ने सफाई व प्रचार के निर्देश दिए ताकि प्रसव, चिकित्सालय में हों जिलाधिकारी ने इसके पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, धीरपुर का भी निरीक्षण किया। डा. राधाकृष्ण तब तक 52 रोगी देख चुके थे। बहुसंख्य आशाएं व संगिनी उपस्थित थीं। उपस्थिति पंजिका में 09 लोगों का अंकन था।. डा. शैलेन्द्र मिश्रा अनुपस्थित थे। प्रसव कक्ष गंडा था। मरीज के बेड पर प्लास्टिक बाल्टी रखी मिली। दीवार गंदी थी। एम्ब्रॉक्सल सीरप उपलब्ध था। डेक्सामीपासोन आई ड्रॉप उपलब्ध नहीं मिली। चिकित्सालमा में प्रसव नहीं होने की जानकारी मिली। परिसर साफ पा निर्धारित आवास में चिकित्सक आदि स्ट्रांफ नहीं खते आशाओ ने शिकायत की कि उन्हें अगस्त से मानदेय नहीं मिला है। मानदेय, मासिक अवधि में प्राप्त नहीं होता। जिलाधिकारी सफाई के निर्देश दिए। अनुपलब्ध दवाइयां, मंगवाने निर्देश दिए।