(द दस्तक 24 न्यूज़) , 18 अक्टूबर 2024 जिलाधिकारी डॉ० वी०के० सिंह द्वारा कमालगंज उर्वरक विक्रय समिति पर औचक छापामारी कर उर्वरकों की स्थिति की जानकारी ली गयी मौके पर डीएपी 200 बैग एनपीके 138 बैग यूरिया 763 बैग नैनो डीएपी 102 बोलल उपलब्ध थी जिला कृषि अधिकारी एवं एआर कॉपरेटिव साथ रहे। जिलाधिकारी द्वारा सचिव को कृषकों की आवश्यकतानुसार जोतबही का परीक्षण कर आधार के माध्यम से उर्वरक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, मौके पर कृषक विजय सिंह से आलू की फसल में उर्वरक प्रयोग की जानकारी भी ली गयी। कानपुर मण्डल आयुक्त द्वारा भी सदर तहसील के अन्तर्गत महेश्वरी फर्टिलाइजर के केन्द्र का औचक निरीक्षण कर उर्वरकों की स्थिति का जानकारी प्राप्त की गयी
जनपद में इफको डीएपी की रैंक दो दिन पहले लगी थी जिसमें जनपद को 22000 बोरी डी0ए0पी0 एवं 7200 बोरी एनपीके मिली जो समितियों पर भेजी जा रही है इसके अलावा आज सुबह इफको एनपीके की रैंक भी लग गयी है जिसमें जनपद को 25500 बैग एनपीके मिल रही है इसके अलावा आरसीएफ एवं पीपीएल की रैंक द्वारा 850 मै०टन डीएपी एवं 1450 मै0टन एनपीके 3 दिवस के अन्दर प्राप्त होगा। कोरोमण्डल की डी0ए0पी0 600 मै०टन (12000 बोरी) भी इसी सप्ताह मिल रही है। इस प्रकार उर्वरक के अक्टूबर के डीएपी के लक्ष्य 7988 मै0 टन के सापेक्ष आज की तिथि तक 8886 मै०टन (109 प्रतिशत) उपलब्धता हो गयी है एवं एनपीके के लक्ष्य 14450 मै०टन के सापेक्ष 20208 मै०टन (140 प्रतिशत) उपलब्धता हो गयी है। कृषक भाइयों से अनुरोध है कि संतुलित मात्रा में आवश्यकतानुसार ही उर्वरकों का प्रयोग करें, जनपद में लगातार उर्वरकों की आपूर्ति हो रही है। उर्वरकों की कहीं कोई कमी नहीं है। किसान भाई नैनों उर्वरकों का प्रयोग खेती की लागत को घटाने हेतु करें। किसान भाई डीएपी की जगह पर आलू हेतु सुपर एवं यूरिया का प्रयोग करें साथ ही 500 मिली0 नैनो डीएपी (मूल्य 600 रु0) प्रति एकड़ को पहली सिंचाई में प्रयोग करें, जो खेती की लागत को कम करेगी।
कल जिलाधिकारी द्वारा जनपद के उर्वरक प्रतिष्ठानों पर टीम का गठन कराकर छापे की कार्यवाही करायी गयी जिसमें 32 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण के साथ ही 4 प्रतिष्ठानों का लाइसेंस निलम्बित किया गया। जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया है कि मै० राम प्रकाश खाद भण्डार नेकपुर खुर्द, मै० राहुल खाद भण्डार ठण्डी सड़क विकासखण्ड बढ़पुर द्वारा दुकान बंद कर गायब होने के कारण तथा मै० बालिस्टर खाद भण्डार मऊदरवाजा द्वारा अभिलेख न दिखाने तथा मै० यादव खाद भण्डार शमसाबाद द्वारा दुकान बंद कर गायब होने के कारण चारों विक्रेताओं का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। इस सप्ताह उर्वरक प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही के दौरान 8 विक्रेताओं का लाइसेंस निलम्बित एवं 1 दुकान को सीज किया गया है। जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर कृषि विभाग के अतिरिक्त ग्राम विकास एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण की सघन निगरानी की जा रही है। उर्वरक के सम्बन्ध में शिकायत । समस्या होने पर कृषक भाई अपरजिलाधिकारी के मो0न0 9454417623 एवं जिला विकास अधिकारी के मो0 न0 9554800312 तथा जिला कृषि अधिकारी के मो0न0 9454034252 पर जानकारी दे सकते है।