( द दस्तक 24 न्यूज़ ) फर्रूखाबाद, 10 जुलाई 2024 बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार परिसर फतेहगढ़ में नवचयनित लेखपालों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह मे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि सांसद श्री मुकेश राजपूत, अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री मोनिका यादव, विधायक अमृतपुर श्री सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर श्री नागेंद्र राठौर, विधायक कायमगंज डॉ0 सुरभि गंगवार, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री रूपेश गुप्ता व जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह द्वारा नवनियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये उ0प्र0 अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा चयनित कर जनपद में 49 लेखपालों की नियुक्ति की गई है और साथ ही साथ जिसमे से आज 39 लेखपालों को नियुक्ति पत्र मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा वितरित किये गये,नवनियुक्त लेखपालों में से 25 की तैनाती कायमगंज, 10 की तैनाती फर्रुखाबाद सदर व 04 की तैनाती अमृतपुर तहसील में की गई मा0 जनप्रतिनिधियों ने सभी नवनियुक्त लेखपालों से मेहनत एवं ईमानदारी से विना किसी भेदभाव के कार्य करने की अपील की इस अवसर पर लखनऊ में मा0 मुख्यमंत्री द्वारा लोकभवन में वितरित किये जा रहे नियुक्तिपत्र के वितरण कार्यक्रम का सजीव एवं लाइव प्रसारण का आयोजन किया गया एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी लाइव प्रसारण में कहा, कि ये वही प्रदेश है जब यहां का युवा बाहर जाता था, तो पहले ही छांट दिया जाता था. लेकिन, आज युवा का सम्मान होता है. लोग समझ गए है ये नया उत्तरप्रदेश है नए युवा है. पहले की सरकारों की नीयत साफ नही थी,भाई भतीजावाद होता,कोर्ट से स्टे होते थे साथ ही साथ सरकार के दलालों, गुर्गों के जेब में पैसा आ जाता था. लेखपाल के नाम से लोगो को घबराहट होती है. ऐसा न हो कि आपसे लोग घबराएं. विवाद,हिंसक घटनाएं सिर्फ एक दो फिट के लिए हो जाती है. जनता की सेवा पारदर्शिता और समय बढ़ता तरीके से करनी है यही मूल मंत्र मानते हुए आप सबको उज्जवल कार्यकाल की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं. मा0जनप्रतिनिधियों, अधिकारियो व नवनियुक्त लेखपालों द्वारा देखा गया कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार, उपजिलाधिकारी सदर व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।