फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित कर विभाग के 19 पैरामीटर पर दिए निर्देश

(द दस्तक 24 न्यूज़) , 27 जून 2024 जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, बैठक में विभाग के 19 पैरामीटर पर समीक्षा की गई, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि नगरीय क्षेत्र के जिन विधालयो में शौचालय नही है, बीएसए उनका प्रस्ताव उपलब्ध कराये, अपर जिलाधिकारी परीक्षण कर शासनादेश के अनुसार कायाकल्प कार्यक्रम में नगर पालिका द्वारा उक्त निर्माण कार्य कराये।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में जिन विधालयो में फर्श व बाउंड्रीवाल नही है उन क्षेत्रों के खंड विकास अधिकारी उन स्कूलों में बॉउंड्रीबाल व टाइल लगवाना सुनिश्चित करेंगे ,टाइल अच्छी क्वालिटी के व डबल चार्ज ही लगाये जाये, विना मान्यता के अनाधिकृत रूप से चल रहे विधालयो व स्कूल टाइम में चल रहे कोचिंग सेंटरों पर कार्यवाही की जाये,स्कूलों में साफसफाई की उत्तम व्यवस्था की जाये, सभी खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिमाह 50-50 विद्यालयों का निरीक्षण कर उनकी सभी व्यवस्थायों को सही कराएंगे।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी स्कूलों में शुरुआत के 30 मिनिट सामान्य ज्ञान की जानकारी बच्चो को दी जाये व जिस ब्लॉक में शिक्षा की गुडवत्ता खराब पाई जायेगी वहाँ के खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, जिलाधिकारी द्वारा सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि मिड डे मील का सभी सामान विधालयो में एक दिन पहिले ही उपलब्ध करा दिया जाये, कोई भी समान खुला न खरीदा जाये, मिड डे मील की क्वालिटी में सुधार लाया जाये,सभी स्कूलों में बच्चों को नापकर दूध उपलब्ध कराया जाये जो भी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण पर जाये वह स्कूलों का भ्रमण अवश्य करे।

जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन दिव्यांग बच्चो के विकलांगता प्रमाण पत्र बनने है उनके लिये ब्लॉकवार टीमो का गठन कर ड्यूटी लगाकर बीएसए को अवगत कराएंगे व  सभी विधालयो में ओआरएस का घोल उपलब्ध कराएंगे, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी स्कूलों में पौधरोपण कराया जाये, उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे।