फर्रुखाबाद:बारिश से हुये नुकसान के आकलन के लिये ग्राम पपियापुर में गेहूँ की फसल क़ा जिलाधिकारी ने किया निरिक्षण। 

फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 10 अप्रैल 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा जनपद में अलग-अलग स्थानों पर बारिश की सुचना प्राप्त होने पर फसल को हुये संभावित नुकसान के आकलन के लिये तहसील सदर कें ग्राम पपियापुर में गेहूँ की फसल क़ा निरिक्षण किया गया l इस अवसर पर सुभाष चंद्र प्रजापति अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, रजनीकांत उपजिलाधिकारी सदर व आपदा विशेषज्ञ साथ रहे।

Leave a Comment