फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 13 मई 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा भारत सरकार के अमृत 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीकृत छावनी परिषद फतेहगढ़ पुनर्गठन पेयजल योजना के अंतर्गत 1282.02 लाख की लागत से निर्मित किये जा रहे उच्च जलाशय, नलकूप व वितरण प्रणाली एवं पम्पिंग प्लांट का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा वितरण प्रणाली में इस्तेमाल की जा रही सामिग्री की गुडवत्ता का निरीक्षण किया,प्रयोग की जा रही सामग्री की गुडवत्ता अच्छी पाई गई, अधिशाषी अभियंता द्वारा बताया गया कि 15.95 किमी में से 12.5 किमी पाइप लाइन बिछ गई है जिसे 1.0 मी0 गहराई पर डाला गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द कार्य समाप्त कर हैंडओवर की कार्यवाही पूर्ण करे,नलकूप एवं ओवरहैड टैंक की चहारदीवारी भी जल्द पूर्ण कराये। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी व संवंधित लोग उपस्थित रहे।