फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय, गढ़िया एवं बर्ना बुजुर्ग का किया निरीक्षण

(द दस्तक 24 न्यूज़) , 25 सितंबर 2024 को डॉ० वी०के० सिंह जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय, गढ़िया विकास खण्ड-बढ़पुर एवं प्राथमिक विद्यालय, बर्ना बुजुर्ग विकारा खण्ड-कमालगंज का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय, गढ़िया विकास खण्ड-बढपुर में प्र०अ० निखहत परवीन चिकित्सीय अवकाश पर थीं एवं स०अ० प्रगति यादव बीआरसी पर आयोजित प्रशिक्षण में थीं। अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया। प्राथमिक विद्यालय, गढ़िया में कक्षा 1 एवं कक्षा-2 के बच्चों का शिक्षण स्तर सही नहीं पाया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के चारों ओर घास-फूस एवं झाड़ झंगार पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान को बुलाकर साफ-सफाई तथा जाली लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा शिक्षकों को छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ दैनिक एवं सामान्य जानकारी प्रति दिवस प्रदान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं में पढ़ने की आदत विकसित करने के उद्देश्य से विद्यालयों में उपलब्ध करायी गयी लाइब्रेरी बुक्स पढने के लिये बच्चों को प्रेरित किया। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की शत्-प्रतिशत उपस्थिति, शुद्ध, पौष्टिक, निर्धारित मात्रा एवं मेन्यू अनुसार एमडीएन उपलब्ध कराये जाने, विद्यालय परिसर एवं विद्यालय के चारों ओर साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था किये जाने, शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराये जाने, शौचालय एवं मूत्रालय की क्रियाशील व्यवस्था किये जाने हेतु भी शिक्षकों को निर्देशित किया गया। प्राथमिक विद्यालय, वर्ना वुजुर्ग में निधि चौधरी स०अ० मातृत्व अवकाश पर तथा स०अ० अंजली विशेष महिला अवकाश पर थीं, उनके अतिरिक्त विद्यालय की प्रभारी प्र०अ० अंशिता सचान एवं शिक्षामित्र श्रीमती सुनीता देवी विद्यालय में उपस्थित थीं। विद्यालय में कक्षा-5 के छात्र-छात्राओं का शिक्षण स्तर सही न पाये जाने पर विद्यालय की शिक्षामित्र सुनीता देवी को 01 माह के अन्दर कक्षा-5 के छात्र-छात्राओं के शैक्षिक स्तर में सुधार किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राथमिक विद्यालय, वर्ना वुजुर्ग को गोद लिये जाने तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी कमालगंज को अपने निर्देशन में विद्यालय में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को किसी चिड़ियाघर का भ्रमण कराये जाने तथा विद्यालय के 01 माह तक अनुश्रवण एवं निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी कमालगंज के माध्यम से विद्यालय में बच्चों के आवागमन हेतु सीढ़ीदार ढलान का निर्माण कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।

Leave a Comment